The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pakistan Airstrike on Khyber Pakhtunkhwa by JF 17 fighter jet 30 people killed

पाकिस्तानी सेना ने देर रात अपने ही लोगों पर गिराए बम, कई बच्चों समेत 30 लोगों की मौत

Pakistan Air Force के JF-17 फाइटर जेट्स ने खैबर पख्तूनख्वा के एक गांव पर एयरस्ट्राइक कर दी, जिससे करीब 30 नागरिकों की जान चली गई. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. ये तब हुआ जब ये सभी सो रहे थे.

Advertisement
Pakistan Airstrike on Khyber Pakhtunkhwa by JF 17 fighter jet
एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. (फोटो: आजतक)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
22 सितंबर 2025 (Published: 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही नागरिकों पर एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike) कर दी है, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 निर्दोष लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, 21 और 22 सितंबर की दरमियानी रात JF-17 फाइटर जेट ने खैबर पख्तूनख्वा के एक गांव पर कथित तौर पर आठ बम गिराए. हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार का इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर यह हमला किया गया. पाकिस्तानी वायु सेना के JF-17 फाइटर जेट्स ने आठ LS-6 बम गिराए, जिससे गांव का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया. जबकि करीब 30 नागरिकों की जान चली गई. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इस बीच, कई लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.

सोते समय मार दिया

स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में गांव में लोग जब सो रहे थे, तभी तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी. बमबारी इतनी तेज थी कि गांव का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है. कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. बमबारी के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. 

स्थानीय लोग अपने स्तर पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. घटनास्थल से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें बच्चों समेत कई शव बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. 

ये भी पढ़ें: रोज धमाके होते हैं जहां, उस बलूचिस्तान के पीछे क्यों पड़ा है चीन?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी कई आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए जा चुके हैं, जिनमें कई नागरिकों की मौत की खबरें आई हैं. इस साल की शुरुआत में, जून में, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने कहा था कि खैबर पख्तूनख्वा में बार-बार होने वाले ड्रोन हमले पाकिस्तान में नागरिक जीवन के प्रति खतरा पैदा कर रहे हैं.

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के मुताबिक, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच प्रांत में 605 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिनमें कम से कम 138 नागरिक और 79 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए. अकेले अगस्त में ही 129 घटनाएं दर्ज की गईं.

वीडियो: दुनियादारी: बलूचिस्तान में लगातार हमले क्यों हो रहे?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()