मंगलवार 24 जून को ‘पंचायत’ का चौथा सीज़न रिलीज़ हो चुका है. ये सीज़न वहीं से शुरू होता है जहां पिछला वाला खत्म हुआ था. सचिव के खिलाफ केस हो चुका है. उसे इस बात का स्ट्रेस है कि अब आगे करियर का क्या होगा. दूसरी ओर चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. मंजू देवी और क्रांति देवी के दल पूरी खींचतान पर तुले हुए हैं. एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है. ना फिकर, ना शरम, ना लिहाज़, हर तरह की पॉलिटिक्स चल रही है. ऐसे में कौन ये चुनाव जीतेगा, यही इस सीज़न की कहानी है. देखिए हमारा रिव्यू.
कैसा है 'पंचायत' का सीजन 4? देखिए वेब सीरीज रिव्यू
Phulera में Election कौन जीतेगा? देखिए Panchayat Season 4 का Review.
Advertisement
Advertisement
Advertisement