The Lallantop

डॉक्टर पर आरोप, चाय नहीं मिली तो महिलाओं की नसबंदी बीच में ही छोड़ निकल गया

महाराष्ट्र के नागपुर का मामला. स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी मिली तो दूसरे डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा.

Advertisement
post-main-image
मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर- इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. अस्पताल के एक डॉक्टर पर आरोप लगा है कि उसने ‘चाय’ नहीं मिलने की वजह से ऑपरेशन प्रोसेस बीच में ही छोड़ दिया (Nagpur Doctor leaves operation in between). मीडिया में ये खबर छपने के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.

Advertisement

आजतक से जुड़े संवाददाता योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला नागपुर के मौदा तहसील स्थित खात गांव में बने सरकारी अस्पताल का है. यहां बीती 3 नवंबर को आठ महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन का पूरा जिम्मा अस्पताल के डॉक्टर तेजराम भलावी को दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर साहब ने चार महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया था. उसके बाद बाकी महिलाओं को एनेस्थीसिया दे दिया गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने लोगों को हैरान कर दिया.

खबर के मुताबिक ऑपरेशन प्रोसेस के दौरान डॉक्टर भलावी ने चाय की डिमांड की. काफी समय बीत गया, लेकिन चाय नहीं पहुंची. इससे नाराज होकर डॉक्टर तेजराम कथित तौर पर ऑपरेशन बीच में छोड़ अस्पताल से चले गए. बताया गया कि जिन महिलाओं को ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया दिया गया था, वो बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ी रहीं. डॉक्टर के जाते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. महिलाओं के परिजनों ने तुरंत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मामले की जानकारी दी.

Advertisement
ऑपरेशन के लिए दूसरा डॉक्टर भेजा गया

रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बेहोश महिलाओं की जानकारी पाते ही दूसरे डॉक्टर को अस्पताल भेजा. इसके बाद सभी महिलाओं का ऑपरेशन कराया गया. नागपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राउत ने मामले को लेकर बताया कि घटना के बारे में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सूचित किया गया है.

डॉक्टर की इस कथित लापरवाही पर नागपुर जिला परिषद की CEO सौम्या शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

(ये भी पढ़ें: ‘जवान’ की फोटो लगाकर नागपुर पुलिस ने कमाल का संदेश दिया है)

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: "शादी के बाद पुरुष..." क्या कह गए नीतीश कुमार जो होने लगी इतनी आलोचना

Advertisement