The Lallantop

इमरान खान की 'बदहाली' में भारत का नाम कहां से आया?

Imran Khan की बहन उज्मा खानम ने कहा कि उनके भाई ने अपनी इस हालत के लिए General Asim Munir को जिम्मेदार ठहराया है. एक दूसरी बहन अलीमा खान का कहना है कि आसिम मुनीर, भारत के साथ जंग चाहते हैं, जबकि इमरान खान पड़ोसी देश से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
इमरान खान से उनकी बहन ने मुलाकात की है (PHOTO-X)

'पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंदा हैं. वो सही-सलामत हैं लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है.' ये कहना है 2 दिसंबर को 20 मिनट तक इमरान से मुलाकात करने वाली उनकी बहन डॉक्टर उज्मा खानम का. डॉ खानम ने अपने भाई से रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में मुलाकात की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भाई से मिलने के बाद डॉ खानम ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, 

अल्हम्दुलिल्लाह, वह ठीक हैं. लेकिन उन्हें मेंटली टॉर्चर किए जाने से गुस्सा थे. वह पूरे दिन अपने सेल में बंद रहते हैं. सिर्फ थोड़े समय के लिए बाहर निकल सकते हैं. और वह किसी से बात नहीं कर सकते.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान ने अपनी इस हालत के लिए जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है. डॉ खानम कहती हैं कि अब आसिम मुनीर पाकिस्तान के सबसे ताकतवर आदमी हैं. उन्होंने पूरी मिलिट्री पर कब्जा कर लिया है.

गौर करने वाली बात ये है कि इमरान खान से उनकी बहन की यह मीटिंग उनकी हेल्थ के बारे में अफवाहों के बाद हुई. खासकर जब उनके परिवार को कई हफ्तों तक उनसे मिलने से रोक दिया गया था. इसके बाद इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण अधिकारियों ने बड़ी भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं रुके. 

इमरान खान की हालत को लेकर चिंता अटकलें और अफवाहें और बढ़ गईं जब उनकी तीन बहनों- नोरीन नियाजी, अलीमा खान और उज्मा खानम ने कहा कि भाई से मिलने के लिए कहने पर उन पर हमला किया गया. इन अटकलों को और हवा मिली जब इमरान के बेटे ने कहा कि ‘जेल अधिकारी उनके पिता की हालत के बारे में कुछ ऐसा छिपा रहे हैं जिसे ठीक नहीं किया जा सकता.’ उनके एक बेटे, कासिम खान ने रॉयटर्स को बताया कि हर हफ्ते मिलने के कोर्ट के आदेश के बावजूद उनसे संपर्क नहीं होने दिया गया था.

Advertisement

इसके अलावा इमरान की की तीन बहनों में से एक अलीमा खान ने स्काई न्यूज पर 'द वर्ल्ड विद यल्दा हकीम' से बातचीत में आसिम मुनीर के बारे में बोला है. कहा है कि आसिम मुनीर भारत के साथ जंग चाहते हैं, जबकि इमरान खान पड़ोसी देश से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं. अलीमा ने आसिम मुनीर को ‘कट्टरपंथी इस्लामिस्ट’ कहा है.

वीडियो: दुनियादारी: इमरान खान ने जेल में मिलने पहुंची बहन को मुनीर के बारे में क्या बताया?

Advertisement