The Lallantop

मुल्क की सबसे प्यारी भाभी काम पर लौट आईं

तलाक होने के बाद से गप्प जारी थी. अब पाकिस्तान की प्यारी भाभी जी क्या करेंगी. तो ये करेंगी मितरों.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
भाभी जी लौट आई हैं. काम पर. हम बात कर रहे हैं रेहम खान की. क्रिकेट से नेतागीरी में घुस गए इमरान खान की एक्स बीवी. तलाक को कुछ महीने हुए. तब से गप्प जारी थी. अब पाकिस्तान की प्यारी भाभी जी क्या करेंगी. अरे वही करेंगी जो अब तक करती रहीं हैं. टीवी वाला जर्नलिज्म. रेहम खान एक टॉक शो लेकर आ रही हैं. इसका नाम है तब्दीली यानी बदलाव यानी चेंज. ओबामा के बाद से चेंज के मायने काफी चेंज हो गए हैं. हर देश बस अब उठ खड़ा होना चाहता है. इमरान चचा भी अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के जलसों में इसे रिपीट मोड में बोलते हैं. रेहम भी इसी की बात करना चाहती हैं. सोमवार से जुमेरात तक आएगा ये शो, रात 8.05 पर. https://twitter.com/RehamKhan1/status/676346921619968001?ref_src=twsrc%5Etfw तब्दीली के प्रोमो में रेहम ही रेहम नजर आती हैं. और भगवान कसम. हमेशा की तरह सुंदर और सलीकेदार ही दिख रही हैं. साथ में कविता वाले अंदाज में वॉयस ओवर है. प्रोमो इस्लामाबाद के बाहर शक्करपारा पहाड़ियों पर बने पाकिस्तान मॉन्यूमेंट में शूट हुआ है. इसमें अल्लामा इकबाल के शेर की एक लाइन भी है. पढ़ी जाए
खुदा ने आज तक उस कौम की हालत नहीं बदली न हो जिसको ख्याल आप अपनी हालत बदलने का.
कुछ और बताओ रेहम के बारे में 1. मम्मी पापा एनआरपी(नॉन रेजीडेंट पाकिस्तानी) यानी परदेस रहने वाले पाकिस्तानी थे. रेहम बड़ी हुई तो बीबीसी में नौकरी करने लगीं. शादी हुई. तीन बच्चे हुए. फिर तलाक हो गया. 2. इमरान खान और रेहम में इश्क हुआ. निकाह भी हुआ. दूल्हा 62 का था और दुल्हन 43 साल की. 3. इसके बाद भाभी जी इमरान भाई के साथ रैली वगैरह में दिखने लगीं. पॉपुलर तो होना ही था. 4. मगर 10 महीने बाद हो गया तलाक-तलाक-तलाक. वो भी एसएमएस के जरिए. रेहम इंग्लैंड के बर्मिंघम एयरपोर्ट पर जहाज से उतरीं और भाईजान का मैसेज आ गया. 5. फिर तो जी शुरू हो गई गप्प. भाभी भइया को जहर दे रही थीं. पार्टी पर कब्जा करना चाहती थीं. लड्डू में प्वाजन मिलाया था, कुत्तों को मारती थीं और ऐसी ही बातें. 6. रेहम ये सब सुन गुस्सा हो गईं. उन्होंने भी कह दिया. इमरान चाहते थे कि मैं चौके में रहूं और फुलके सेंकूं. बातें करते थे तो सिर्फ पॉलिटिक्स की. तब्दीली वाली रेहम को देखें यहां http://www.dailymotion.com/video/x3ht4pf

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement