राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेंज (Pokhran Firing Range) एरिया के पास एक गांव से कुछ दूरी पर एक 'धमाके' की आवाज़ सुनी गई. 21 अगस्त को हुई इस घटना को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि एक हवाई जहाज से कोई 'चीज़' नीचे गिरी, जिससे बहुत बड़ा 'धमाका' हुआ. चारों तरफ धुआं छा गया था. जिस जगह पर वो 'चीज़' गिरी, वहां 5 से 7 फीट का गड्ढा हो गया था. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
जैसलमेर में IAF के लड़ाकू विमान ने गलती से गिरा दिया प्रैक्टिस बम, तस्वीर सामने आई
गांव के लोगों ने बताया कि एक हवाई जहाज से कोई 'चीज़' नीचे गिरी, जिससे बहुत बड़ा 'धमाका' हुआ. चारों तरफ धुआं छा गया था और जिस जगह पर वो 'चीज़' गिरी, वहां 5 से 7 फीट का गड्ढा हो गया था.

आजतक से जुड़े विमल भाटिया की रिपोर्ट के मुताबिक पोखरण फायरिंग रेंज एरिया में 21 अगस्त को भारतीय वायुसेना का एक विमान उड़ान भर रहा था. टारगेट पर फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान प्रैक्टिस बम तकनीकी कारणों से 'मिस फायर' हो गया. ये 'प्रैक्टिस बम' फायरिंग रेंज से बाहर जैसलमेर के रामदेवरा थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव के पास गिर गया.

गनीमत रही कि घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुई. इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई. बाद में राठौड़ा गांव के एक निवासी ने बताया,
"सुबह 11 बजे आसमान में हवाई जहाज उड़ रहा था. उस हवाई जहाज से कोई चीज गिरी. उस चीज के गिरते ही बहुत बड़ा धमाका हुआ. चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया था. धमाके की आवाज सुनकर हम लोग उस तरफ गए. वहां हमने देखा कि 5 से 7 फीट का गड्ढा हो रखा है. वहां की फसल लगभग नष्ट हो गई थी. हमने तुरंत रामदेवरा पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची."
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी को मार गिराया, लेकिन कैप्टन दीपक सिंह को खो दिया
पोखरण ASP गोपाल सिंह भाटी ने बताया,
"घटना की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एयरफोर्स, आर्मी, BSF सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी है. ये घटना पोखरण में स्थित आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई. क्षेत्र के पास में ही पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना को लेकर X पर पोस्ट किया है. वायुसेना ने लिखा,
"आज पोखरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया. इस घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं. जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है."
‘एयर स्टोर’ का मतलब कोई भी उपकरण, हथियार या पेलोड से है, जिसे विमान ले जा सकता है.
वीडियो: ब्राजील प्लेन क्रैश: 'विमान में दो ब्लैक बॉक्स थे...', क्रू को लेकर कंपनी ने क्या जानकारी दी?