The Lallantop

'शहीद पापा की तरह मैं भी देश की खातिर आर्मी जॉइन करूंगा'

शहीद सूबेदार करनैल सिंह ने 3 दिन पहले परिवार से की थी फोन पर बात. जानिए बेटे को क्या दी थी सलाह...

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
19 बरस की हल्की उम्र. आंखों में शून्य. जिसे देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये आंखें क्या चाहती हैं. इन आंखों वाले धड़े के हाथों में एक तस्वीर नजर आई. सूबेदार करनैल सिंह की तस्वीर. नजरों के सामने एक मटकी रखी हुई है. धुंआ छोड़ती मटकी. कुछ देर में 19 साल के अनमोल को अब तक की अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा काम करना था...

तीन रोज पहले जिन पापा से हंसते हुए बात हुई थी. उनकी लाश को जलाने का कठोर काम.

उड़ी अटैक में हमारे 18 जवान शहीद हुए. शहीदों का शव अब धीरे-धीरे उनके घर पहुंचाया जा रहा है. शवों का घर पहुंचना किसी भी सदी के लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम रहता होगा. सूबेदार करनैल सिंह का शव भी जम्मू कश्मीर के छिबू चाक के उनके घर ले जाया गया. बेटे अनमोल ने शहीद पिता की चिता को आग लगाई. अनमोल ने कहा,

'मैं अपने पापा की शहादत पर फख्र करता हूं. पापा ने देश के लिए अपनी जान दी. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद मैं भी पिता के सपनों को पूरा करने के लिए आर्मी जॉइन करूंगा. पापा मुझसे हमेशा कहते थे कि बेटा कड़ी मेहनत किया करो, ताकि एग्जाम में अच्छे नंबर आ सकें. पापा से मेरी आखिरी बार बात तीन दिन पहले हुई थी.'

अनमोल जब अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. तब आसपास खड़े लोग भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. मिलिट्री ऑनर के साथ सूबेदार करनैल सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. बताते हैं कि सूबेदार करनैल सिंह अपने परिवार से पहले ऐसे थे, जो आर्मी जॉइन किए थे. उम्र थी 18 बरस. करनैल के छोटे भाई ने कहा, 'करनैल बचपन से ही आर्मी में शामिल होना चाहते थे.' अब करैनल दुनिया में नहीं हैं. करनैल के घर में 28 साल की बूढ़ी मां. वाइफ गीता और तीन बेटे अनमोल, अरुण और शिवम हैं. अरुण 9वीं और शिवम दूसरी क्लास में है. अनमोल बीए फर्स्ट ईयर में है. बताते हैं कि करनैल ने परिवार से वादा किया था कि वो जल्द ही छुट्टी लेकर घर आएंगे. करनैल सिंह घर आए तो सही, लेकिन... https://www.youtube.com/watch?v=XPiZhXp2wXY
ये भी पढ़ें...

पाकिस्तान पर अटैक का शोर थम गया हो, तो 5 असली ऑप्शन पढ़ लीजिए

शहीद की बहन ने पूछा, क्या ये पैसा मेरे भाई को वापस ला सकता है?

रुपये घर पहुंचने से पहले पहुंची शहीद होने की खबर

शहीद नैमन की पत्नी उनका बदला लेने के लिए आर्मी में जाना चाहती हैं

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement