हैदराबाद (Hyderabad) के एक प्राइवेट स्कूल में चुपके से किसी तरह की पूजा किए जाने का मामला सामने आया है. इसे कुछ लोग 'काला जादू' कह रहे हैं. 'काला जादू' इसलिए क्योंकि वहां कपडे़ की गुड़िया, नींबू के कुछ टुकड़े और हल्दी वगैरह पड़ा मिला. ये चीजें स्कूल की साइंस लैब के बाहर थीं. साथ में हल्दी से कोई आकृति बनी हुई थी. स्कूल आए बच्चों ने जब ये चीजें देखीं, तो वे बुरी तरह डर गए. कोई बच्चा अंदर नहीं जा रहा था. स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को सूचना दी गई. फिर बच्चों को समझाया गया और उस जगह की सफाई कराई गई.
साइंस लैब के बाहर गुड़िया, हल्दी और नींबू पड़े थे, बच्चे डर गए फिर...
गुड़िया पर ढेर सारी हल्दी लगी थी और हल्दी से ही कोई आकृति भी बनाई गई थी

आजतक के अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले की है. नरसिंगी (Narsingi) नगर में स्थित एक हाईस्कूल में सोमवार, 12 दिसंबर की सुबह जब बच्चे और टीचर पहुंचे, तो हैरान रह गए. स्कूल की साइंस लैब और स्टोर रूम के बाहर कोई पूजा की गई थी. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि रविवार, 11 दिसंबर को कुछ लोगों ने वहां क्षुद्र पूजा की थी. ये पूजा किसने की थी, इसकी जानकारी नहीं है.

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा,
साइंस लैब और स्टोर रूम के बाहर नींबू और गुड़िया वगैरह रखे थे. जब बच्चे स्कूल आए, तो वे इन चीजों को देखकर घबरा गए. बच्चों को समझाया गया कि वे इन चीजों पर विश्वास न करें और उस जगह की सफाई कराई गई.
प्रिंसिपल के मुताबिक स्कूल के बच्चों को समझाया गया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. फिर उन्हें क्लास में भेजा गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने स्कूल का CCTV फुटेज चेक किया, लेकिन उससे कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई. इस मामले की जांच जारी है.
आरवम: पढ़ाई-लिखाई में आगे केरल में नरबलि और तंत्र-मंत्र हावी होने का सच ये है!