The Lallantop

ऋतिक रोशन के बर्थडे पर आईं उनकी ये दर्दनाक तस्वीरें देखकर फैन्स रो पड़ेंगे

मां ने शेयर कीं मुश्किलों से जूझते बेटे की तस्वीरें.

Advertisement
post-main-image
फिल्म बैंग-बैंग के दौरान ऋतिक के सर पर चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें इस सर्जरी से गुजरना पड़ा.

आज बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का बर्थडे है. वो 46 साल के हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भी ऋतिक का बर्थडे मना रहे हैं. इंटरनेट पर उनके बचपन और जवानी की कई यूनिक तस्वीरें तैर रही हैं. इस सबके बीच उनकी मम्मी पिंकी रोशन ने ऋतिक की वो पिक्चर्स शेयर की हैं, जिन्हें पहले किसी ने नहीं देखा होगा. पिंकी ने एक बड़े से इमोशन नोट के साथ ऋतिक की ब्रेन सर्जरी की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

इन तस्वीरों में ऋतिक अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. लेकिन सभी तस्वीरों में वो मुस्कुराते हुए और जोश में हैं. पिंकी ने इन तस्वीरों के साथ लिखा-


बेहद भारी दिल दिल के साथ मैं इन अनदेखी फोटोज को शेयर कर रही हूं, इस समय भले ही मेरे मन में दुख और चिंता के कारण भारी बना हुआ है लेकिन यह सब बह रहे उस अटूट प्यार के कारण है. मेरा हर पल खुशी से भर आया है क्योंकि मैं डूग्गु की मां हूं.

हमने अपने व्यवहार के साथ एक उदाहरण पेश किया है. हम अपने बच्चों में संस्कार डालते हैं. उन्हें सपोर्ट करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं. लेकिन क्या होता है जब उनकी लगन, ताकत और हिम्मत उनके माता-पिता से भी आगे निकल जाती है? क्या होता है जब ताकत और प्रेरणा के मामले में आप जो बनना चाहते थे वो आपने बेटे के रूप में आपनी आंखों के सामने हो?

डूग्गु के ब्रेन सर्जरी के लिए जाने से पहले मुझे चक्कर आ रहा था और मैं लगभग बेहोश हो रही थी. दिल में दर्द था, मेरा ब्लडप्रेशर बढ़ गया था और मैं बस दुआ कर रही थी. मुझे लगा कि मेरे शरीर का हर एक हिस्सा चिंता से भर गया था. अपने बेटे को डॉक्टरों के हाथों में लाचार देखकर ऐसा लगा जैसे वो वही असहाय नवजात बच्चा है और अपनी उन खूबसूरत आंखों से मुझे उसी तरह देख रहा है जैसा कि वो इस दुनिया में आने पर मुझे देख रहा था.

उसकी आंखों में कोई डर, चिंता और तनाव नहीं था. मैंने उसमें अपनी ही परछाई देखी और पाया कि उसकी ताकत मुझमें हौंसला भर रही है और मैं इसके कारण बदल रही हूं. उसके दिमाग की शक्ति किसी सुपरपॉवर से कम नहीं है और उसकी खूबसूरती हमें प्रेरित करती हैं. ये छोटा बच्चा जिसे मैंने 9 महीने अपनी कोख में पाला, जन्म दिया और उसे अपनी बाहों में रखा, वो अब मुझे अपनी सारी शक्ति और प्रेम को लौटा रहा है और मैं उसे उस पल में लाखों दुआएं देती हूं.

पिंकी का ये पोस्ट ऋतिक की के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. और लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं.

क्या हुआ था ऋतिक को?

Advertisement

जून 2013 में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ऋतिक की ब्रेन सर्जरी हुई थी. उनके दिमाग के एक हिस्से में खून का धक्का जम गया था. उनके कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन बीके मिश्रा ने बताया था कि ऐसा ऋतिक को सर में चोट लगने की वजह से हुआ. ऋतिक 'बैंग-बैंग' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें सिर में भयंकर चोट लग गई. तब उन्होंने उसपर ध्यान नहीं दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें सर दर्द रहने लगा. और अगले कुछ दिनों में उनका दाहिना हाथ सुन्न होने लगा. ऋतिक ने सीटी स्कैन कराया जिसके बाद इस चोट के बारे में पता चला. अभी ऋतिक स्वस्थ हैं. 'वॉर' के बाद 'कृष 4' की तैयारियों में बिजी हैं.



Video : ‘कभी खुशी कभी ग़म’ के वक्त भयंकर दर्द और सदमे से गुज़र रही थीं काजोल

Advertisement
Advertisement