The Lallantop

स्मृति ईरानी को DEAR पसंद नहीं, आदरणीय कहिए...

बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर पर HRD मिनिस्टर स्मृति बिफर पड़ीं. सवाल से चिढ़ धांय पे धांय ट्वीट कर डाले.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को भूल से भी डियर न कहिएगा. इट हर्ट्स. बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर डॉ अशोक चौधरी पर स्मृति इसी बात पर बिफर पड़ीं. दे ट्वीट पे ट्वीट दाग दिए. दरअसल डॉ अशोक चौधरी ने मंगलवार को स्मृति ईरानी को मेंशन करते हुए ट्विटर पर लिखा,
'Dear .@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें'
इस ट्वीट में नीति को निति लिखने वाले एजुकेशन मिनिस्टर अशोक चौधरी को स्मृति ने बिना देर किए जवाब दिया. कहा,
'अशोक चौधरी, महिलाओं को 'डियर' कहके कबसे संबोधित करने लगे अशोक जी? मेरी आपसे या किसी से भी सारी कम्युनिकेशन 'आदरणीय' के साथ शुरू होती है.'
स्मृति के इस जवाब से चौधरी साहेब बिल्ला गए. बोले, 'प्रोफेशनल्स ईमेल डियर के साथ शुरू किए जाते हैं. स्मृति ईरानी जी कभी मुद्दे पर भी जवाब दीजिए. इसे भटकाइए मत.' वैसे मालूम होता है कि DEAR से स्मृति ईरानी का गुस्सा आज से ही जन्मा है. क्योंकि कुछ वक्त पहले स्मृति ईरानी और पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोग ट्विटर पर DEAR करके ट्वीट कर चुके हैं. ये देखिए.. DEAR 2 DEAR 3 ये पहला मौका नहीं है, जब स्मृति ईरानी गुस्साई हैं. इससे पहले भी वो एक पत्रकार के एक सवाल के एक वर्ड को लेकर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. मारपीट होते-होते बची थी. ट्विटर पर गुस्सैल ट्रेंड घंटों बना रहा था.  बहरहाल स्मृति ईरानी ने अशोक चौधरी को और भी कई ट्वीट कर जवाब दिए. स्मृति ने कहा,
'मुझे अब तक एजुकेशन पॉलिसी पर आपके स्टेट के व्यू नहीं मिले हैं. आपके साथ हुई मुलाकात में भी आपने कोई राय नहीं दी. मैं उम्मीद करती हूं कि आप अपने बिजी शेड्यूल में से एजुकेशन पॉलिसी के लिए कुछ वक्त निकालेंगे. मुद्दा एजुकेशन पॉलिसी का था, जो आपने उठाया था. अब ये बताएं कि एजुकेशन पॉलिसी पर स्टेट व्यू कब भेजेंगे.' smriti irani-1 smriti irani-2
 
स्मृति यहीं नहीं रुकीं. एक बालक ने डियर कहे जाने को लेकर जब स्मृति को मेंशन करते हुए ट्वीट किया तो वो उसे भी ग्रामर का पाठ पढ़ाने से नहीं चूकीं. बोलीं- ग्रामर ठीक करो बेटा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंग्लिश में किए इस ट्वीट में कुछ ग्रामर की गड़बड़ी थी. smriti irani-3

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement