The Lallantop

जब Howdy Modi इवेंट में पीएम मोदी ने सीनेटर की पत्नी से माफी मांगी

PMO ने वीडियो पोस्ट भी कर दिया.

post-main-image
जन्मदिन की बधाई दे दी होती, तो माफी न मांगनी पड़ती.

Howdy Modi. अमेरिका के ह्यूस्टन में एक इवेंट हुआ. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इवेंट के बाद पीएम मोदी ने सीनेटर की पत्नी से माफी मांगी. वजह ये कि उनका बड्डे था और उनके पति यानी सीनेटर पीएम मोदी के साथ थे.

पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर हुआ. इसमें पीएम सीनेटर की पत्नी को बड्डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. और बड़े अदब से माफी भी मांग रहे हैं. अमेरिका के सीनेटर जॉन कॉर्निन हैं और उनकी पत्नी का नाम है सैंडी, जिनसे पीएम ने माफी मांगी.

वीडियो में मोदी कह रहे हैं-

मैं आपसे सॉरी कहना चाहूंगा, क्योंकि आज आपका जन्मदिन है. और आपके लाइफ पार्टनर मेरे साथ हैं. आपको स्वाभाविक रूप से जलन हो रही होगी. आपको शुभकामनाएं. मैं आपके सुखी जीवन और समृद्ध शांतिपूर्ण भविष्य की कामना करता हूं.

और फिर सीनेटर ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा. ह्यूस्टन में हुए इस इवेंट में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के 50, हजार लोगों को संबोधित किया.


वीडियो देखें : UP में रामपुर के सपा सांसद आज़म खान के बेटे अदीब खान पर जेल की ज़मीन बेचने का केस