The Lallantop

हांगकांग में समुद्र में विमान गिरा, 2 की मौत, 36000 फीट ऊंचाई पर अमेरिका में प्लेन की विंडशील्ड टूटी

Hong Kong Plane Crash: हांगकांग में क्रैश होने वाला विमान एक Boeing 747 कार्गो प्लेन था, जिसे ACT Airlines से लीज पर लिया गया था. यह प्लेन Emirates फ्लाइट नंबर के तहत उड़ रहा था.

Advertisement
post-main-image
हांगकांग एयरपोर्ट के रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा कार्गो प्लेन. (AP Photo/Chan Long Hei)

हांगकांग में तुर्किए का एक मालवाहक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा अमेरिका में हुआ. यहां 36,000 फीट की ऊंचाई पर एक यात्री विमान की विंडशील्ड टूट गई. इसमें एक पायलट घायल हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हांगकांग में समुद्र में गिरा प्लेन

रविवार, 19 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात 11:20 के करीब तुर्किए की कार्गो एयरलाइन AirACT का एक बोइंग 747 माल ढोने का विमान एमिरेट्स फ्लाइट नंबर के तहत उड़ रहा था. ये विमान दुबई से हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था.

Advertisement

लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया और समुद्र में जा गिरा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी हांगकांग (AAHK) ने बताया कि विमान एयरपोर्ट के उत्तर दिशा वाले रनवे से बाहर निकल गया. विमान का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया.

एयरपोर्ट के मुताबिक, विमान में चार क्रू मेंबर थे जिन्हें बचा लिया गया. एक ग्राउंड स्टाफ को भी रेस्क्यू किया गया, जबकि एक व्यक्ति हादसे के बाद लापता बताया गया. बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि हादसे में जमीन पर मौजूद दो लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

एमिरेट्स ने एक बयान में कहा कि EK9788 फ्लाइट को लैंडिंग के दौरान नुकसान हुआ. कंपनी के मुताबिक, यह एक बोइंग 747 कार्गो प्लेन था, जिसे ACT Airlines से लीज पर लिया गया था. एमिरेट्स ने बताया कि क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान में कोई कार्गो नहीं था.

अमेरिका में प्लेन की विंडशील्ड टूटी

दूसरी घटना गुरुवार, 16 अक्टूबर को अमेरिका में हुई. यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 1093 डेनवर से लॉस एंजेलिस जा रही थी. उड़ान के दौरान 36,000 फीट की ऊंचाई पर विमान की विंडशील्ड पर कोई अज्ञात चीज टकरा गई, जिससे कांच टूट गया और पायलट घायल हो गया.

विमान में 134 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. हादसे के बाद विमान को सुरक्षित रूप से साल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया,

"विमान की मल्टीलेयर्ड विंडशील्ड को नुकसान पहुंचा था. हमारी टीम विमान की मरम्मत कर रही है और यात्रियों को दूसरे विमान से उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया गया."

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. केवल एक पायलट को चोटें आई हैं.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement