The Lallantop

ड्रग्स से भरी सबमरीन पर अमेरिकी का अटैक, ट्रंप बोले- '25 हजार अमेरिकियों को मरने से बचा लिया'

हमले के वक्त सबमरीन में चार ड्रग तस्कर सवार थे. जिनमें से दो की मौत हो गई. जबकि दो को बचाया गया है. वे इक्वाडोर और कोलंबिया के रहने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
US ने ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को किया नष्ट. (फोटो- इंडिया टुडे)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार 18 अक्टूबर को दावा किया कि अमेरिका ने ड्रग्स ले जाने वाली सबमरीन पर स्ट्राइक करके उसे नष्ट कर दिया है. यह सबमरीन ड्रग्स तस्करी वाले रूट का हिस्सा थी और कैरिबियन तटों से अमेरिका की ओर आ रही थी. ट्रंप का कहना है कि अगर इस सबमरीन में रखे ड्रग्स को अमेरिका आने दिया जाता तो 25,000 अमेरिकी मारे जाते. स्ट्राइक में सबमरीन में सवार दो लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों को बचाया भी गया है. स्ट्राइक का वीडियो भी सामने आया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कौन-सा नशीला पदार्थ था सबमरीन में

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि सबमरीन फेंटानिल और दूसरे गैर-कानूनी नशीले पदार्थों से भरी हुई थी. ट्रंप ने दावा किया कि अगर इस सबमरीन में रखा ड्रग्स अमेरिका पहुंच जाता तो इससे कम से कम 25,000 अमेरिकी मारे जाते. 

सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि सबमरीन पर यह स्ट्राइक गुरुवार 16 अक्टूबर को की गई थी. स्ट्राइक के वक्त सबमरीन में चार ‘नार्कोटेररिस्ट’ यानी ड्रग तस्कर सवार थे. जिनमें से दो की स्ट्राइक में मौत हो गई. जबकि दो को बचाया गया है. वे इक्वाडोर और कोलंबिया के रहने वाले हैं. उन्हें हिरासत में लेकर उनके मूल देश भेजा जा रहा है. वहीं उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. स्ट्राइक में अमेरिकी फोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
Trump Truth Social
ट्रंप का पोस्ट.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 

“एक बहुत बड़ी ड्रग ले जाने वाली सबमरीन को नष्ट करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. यह सबमरीन एक जाने-माने नार्कोट्रैफिकिंग ट्रांजिट रूट पर अमेरिका की ओर जा रही थी. US इंटेलिजेंस ने पुष्टि की कि यह जहाज ज्यादातर फेंटानिल और दूसरे गैर-कानूनी नशीले पदार्थों से भरा हुआ था.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अपने नागरिक की वापसी की पुष्टि की है. उन्होंने X पर लिखा कि लौटने के बाद उस पर देश में ही कानून के मुताबिक मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं, इक्वाडोर के सरकारी प्रेस ऑफिस ने कहा कि फिलहाल उन्हें उनके नागरिक की वापसी के बारे में नहीं पता.

Advertisement
क्या है फेंटानिल?

फेंटानिल यूं तो एक पेन किलर है, जिसका काम दर्द मिटाना है. लेकिन यह कोई दवा नहीं है. अमेरिका में इसका इस्तेमाल 1960 से हो रहा है. इसे कैंसर और दूसरी बीमारियों और चोटों से होने वाले गंभीर और पुराने दर्द के इलाज के लिए डॉक्टर सजेस्ट करते हैं. यह वो केमिकल, जो दिमाग के खास हिस्से पर काम करते हुए दर्द को मैनेज करने में मदद करता है. हेरोइन से 50 गुना ज्यादा और मॉर्फिन से 100 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है. 

इसका उत्पादन बहुत आसान और सस्ता होता है. दवा कंपनियों के अलावा अब इसका उत्पादन अवैध रूप से भी हो रहा है. ड्रग कार्टेल भी इसका हिस्सा हैं. 2022 में अमेरिका में फेंटानिल और अन्य अत्यधिक शक्तिशाली सिंथेटिक पदार्थों के कारण हजारों मौतें हुई हैं. यही कारण है कि इसे अमेरिका में फैली नशे की लत के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

वीडियो: ट्रंप ने इंडिया पर ड्रग्स को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया, पाकिस्तान के साथ किस लिस्ट में डाला?

Advertisement