The Lallantop

'गुंडा' के इबू हटेला क्या मार्वल की इस फिल्म में नज़र आने वाले है?

जनता यकीन नहीं कर पा रही है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर बात चल रही है कि मार्वल की आने वाली फिल्म 'इटर्नल्स' में 'गुंडा' वाले इबू हटेला भी नज़र आएंगे. फोटो - यूट्यूब
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स. 20 के करीब फिल्में इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. पूरी दुनिया में मार्वल फिल्म्स की ग़ज़ब की फैन फॉलोइंग है. फैंस इंतज़ार करते हैं कि इस यूनिवर्स की अगली फिल्म कब आएगी. 03 मई को मार्वल ने आने वाली फिल्मों की घोषणा करते हुए एक वीडियो रिलीज़ किया. साथ ही उनकी रिलीज़ डेट भी बताई. ‘इटर्नल्स’ भी आने वाली फिल्मों में शामिल है. वीडियो में फिल्म की हल्की सी झलक देखने को मिलती है. इसी झलक में भारतीय ऑडियंस ने कुछ नोटिस किया. वो ये कि साल 1998 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘गुंडा’ के इबू हटेला यानी एक्टर हरीश पटेल भी फिल्म का हिस्सा हैं. बात हैरान कर देने वाली थी. साथ ही ‘इटर्नल्स’ के IMDB पेज पर भी हरीश पटेल का कोई ज़िक्र नहीं. इसलिए आधिकारिक तौर पर इसे कंफर्म करना भी मुश्किल था. लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि वो इबू हटेला जो अपनी मां को चुड़ैल की बेटी बताता था. वो अब हॉलीवुड के इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस सब के बीच आया हफिंगटन पोस्ट के पूर्व इंटरटेनमेंट एडिटर अंकुर पाठक का ट्वीट. उन्होंने लिखा,
आप सबको बस ये बताना चाहता हूं कि जिस एक्टर ने आइकॉनिक इबू हटेला का किरदार निभाया, वो अब मार्वल की ‘द इटर्नल्स’ में नज़र आएंगे. इसकी झलक आप मार्वल के लाइनअप वीडियो में भी देख सकते हैं. कभी भी अपने सपनों के आगे हार नहीं माननी चाहिए.
तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड और हिंदी फिल्मों में नज़र आने वाली एक्ट्रेस वेदिका कुमार ने भी ये न्यूज़ शेयर की. लिखा,
हरीश पटेल सर को उनकी आने वाली फिल्म ‘द इटर्नल्स’ के लिए शुभकामनाएं. जिसे डायरेक्ट किया है ‘नोमैडलैंड’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली डायरेक्टर क्लोइ ज़ाओ ने. अनगिनत बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों तक का उनका ये सफर प्रेरणादायक है. आपको बधाई हो सर.
  हालांकि, हरीश पटेल ने खुद ये न्यूज़ कंफर्म कर दी. इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,
हां जिसे आपने टीज़र में देखा, वो मैं ही हूं. मैं 'इटर्नल्स' में काम कर रहा हूं. लेकिन इस बारे में ज़्यादा बात नहीं कर सकता. मेकर्स ने अभी तक मेरे किरदार का नाम भी अनाउंस नहीं किया है, और मैं इसके लिए उनका इंतज़ार करूंगा. 
ये पहला मौका नहीं है जब हरीश किसी हॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. इससे पहले आई ‘रन फैटबॉय रन’, ‘ऑल इन गुड टाइम’, ‘टुडेज़ स्पेशल’, ‘मिस्टर स्टिंक’ जैसी फिल्में भी उनकी फिल्मोग्राफी का हिस्सा हैं. अगर आपने मार्वल का रिलीज़ किया वीडियो नहीं देखा, तो नीचे देख सकते हैं - मार्वल की ‘इटर्नल्स’ में एंजेलिना जॉली, कुमैल ननजियानी, किट हेरिंगटन और रिचर्ड मेडन अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ऑस्कर विनर क्लोइ ज़ाओ के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 05 नवंबर, 2021 को रिलीज़ होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement