The Lallantop

गुजरात: गरबा बंद करने को कहा, नहीं किया तो पत्थरबाज़ी कर दी, आधा दर्जन घायल

पुलिस ने बताया कि आरिफ और जहीर समेत 6 लोगों ने पत्थर चलाए!

post-main-image
पत्थरबाजी के कारण घायल व्यक्ति और गांव में तैनात पुलिस (फोटो-आजतक)

गुजरात के खेड़ा जिले में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी की गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए. मामला जिले के मातर तहसील के उढेला गांव का है. 3 अक्टूबर की रात गांव के लोगों ने नवरात्रि के मौके पर गरबा का आयोजन किया था. देर रात कुछ लोगों ने आकर उसे रोकने की कोशिश की. कार्यक्रम में शामिल लोगों के नहीं मानने पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस पत्थरबाज़ी में 6 महिलाओं समेत कई लोगों को चोट भी आई है.

गरबा में क्यों शुरू हुआ विवाद?

आजतक से जुड़ीं हेताली शाह की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के सरपंच ने गांव के बीचोंबीच गरबा का आयोजन किया था. उस जगह के नजदीक एक मंदिर है और एक मस्जिद भी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच ने चुनाव जीतने की खुशी में चौराहे पर गरबा आयोजित करने का फैसला किया था. आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आकर डीजे बजाने और गरबा खेलने से रोकने की कोशिश की. लोग नहीं माने. इतने में कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई. फिर लोगों को समझाकर मामले को शांत किया गया. इस घटना पर गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने कहा कि उन्होंने सरपंच बनने के लिए मन्नत मांगी थी. पटेल ने आजतक से कहा, 

“मन्नत पूरी होने पर ही गरबा का आयोजन करवाया था. दिसंबर 2021 में सरपंच पद के लिए चुनाव हुए थे. उसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन वह हार गया था. उसके बाद से ही तनातनी हो गई. उन्होंने उसी का बदला लेने के लिए ऐसी हरकत की है.”

पहले ही पुलिस से मांगी थी सुरक्षा- सरपंच

सरपंच ने दावा किया कि उनलोगों ने पत्थरबाजी की तैयारी पहले से कर ली थी. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होने से रोकने के लिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. उनका कहना है कि पुलिस भी कार्यक्रम शुरू होने से पहले यहां पहुंच गई थी. लेकिन उस तरफ के लोगों की संख्या 200 से 300 थी.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, खेड़ा के DSP ने बताया कि आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की. बाद में उन्होंने पत्थरबाजी भी की जिसमें 6 लोग घायल हो गए. डीएसपी के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन सब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस को तैनात किया गया है.

वीडियो: कहीं गरबा तो कहीं डांस करते हुए हार्ट अटैक, इन लक्षणों को इग्नोर ना करें