The Lallantop

NEET UG में टॉप वाले मार्क्स लाने वाली स्टूडेंट 12वीं में फेल हो गई, दोबारा एग्जाम दिया, फिर फेल हो गई!

Gujarat NEET Student: छात्रा मार्च में हुए बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में फेल हो गई थी. अगर कोई स्टूडेंट तीन सबजेक्ट्स तक फेल होता है तो उसे दूसरा मौका दिया जाता है. छात्रा ने जून में गुजरात बोर्ड के तहत सप्लिमेंट्री एग्जाम दिए.

Advertisement
post-main-image
NEET परीक्षा में 720 में से 705 मार्क्स स्कोर किए थे (सांकेतिक फोटो- आजतक)

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि NEET एग्जाम में 705 मार्क्स हासिल करने वाली लड़की 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई (NEET Qualifier Failed 12th Exam). गुजरात की रहने वाली छात्रा उस रिजल्ट के बाद कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकी. फिर उसने सप्लिमेंट्री एग्जाम दिए. अब खबर है कि वो उसमें भी फेल हो चुकी है. मामले को लेकर NEET रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा मार्च में हुए बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में फेल हो गई थी. अगर कोई स्टूडेंट तीन सबजेक्ट्स तक फेल होता है तो उसे दूसरा मौका दिया जाता है. इस आधार पर छात्रा ने जून में गुजरात बोर्ड के तहत सप्लिमेंट्री एग्जाम दिए. वो इस बार भी फिजिक्स सब्जेक्ट में फेल हो गई.

पहले अटेंप्ट में छात्रा के फिजिक्स में 21 मार्क्स आए थे. अब सप्लिमेंट्री में वो केवल 22 मार्क्स ही हासिल कर पाई. केमिस्ट्री में भी वो 33 मार्क्स के साथ बॉर्डरलाइन से ही पास हुई हैं. पिछली बार केमिस्ट्री में उसके 31 मार्क्स आए थे. छात्रा का सप्लिमेंट्री रिजल्ट आने के साथ ही NEET स्कोर पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Advertisement

पहले 12वीं के नतीजे आने पर छात्रा के रिपोर्ट कार्ड की कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. बता दें इसी छात्रा ने NEET- UG की परीक्षा में 720 में से 705 मार्क्स स्कोर किए थे. हालांकि, 12वीं में फेल होने के बाद उसका किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक: जिस सवाल का जवाब 'गलत' था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'सही'

गुजरात शिक्षा सर्किल से जुड़े सदस्य ने मामले को लेकर कहा,

Advertisement

ऐसे समय में जब NEET में अनियमितताओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई की है, इस मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जो छात्र राज्य बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स नहीं स्कोर कर पाता, उसके लिए NEET में अच्छे मार्क्स लाना असंभव है. मामले की निश्चित रूप से जांच की जानी चाहिए.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नीट 'पेपर लीक' मामले में फैसला सुनाया था कि NEET UG 2024 की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी. कोर्ट ने साफ कहा कि परीक्षा रद्द नहीं होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला देते हुए कहा कि दोनों पक्षों को सुनकर ये साफ होता है कि परीक्षा की शुचिता (Sanctity) भंग ‘नहीं’ हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा कराए जाने की जरूरत नहीं है.

वीडियो: NEET 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं कराई जाएगी परीक्षा

Advertisement