The Lallantop

पैसेंजर ने जातिसूचक टिप्पणी की थी? दिल्ली एयरपोर्ट मारपीट में अब पायलट का बयान आया

Air India Express के पायलट के हवाले से जारी बयान में आरोप लगाया गया कि सोशल मीडिया और न्यूज में इस घटना की एकतरफा तस्वीर पेश की गई. इससे पहले यात्री अंकित दीवान ने पायल पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
post-main-image
पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल (बाएं) ने यात्री अंकित दीवान (दाएं) के आरोपों का जवाब दिया. (ITG)
author-image
अमित भारद्वाज

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर हुए एक विवाद को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल और स्पाइसजेट के यात्री अंकित दीवान आमने-सामने हैं. एक दिन पहले अंकित दीवान ने आरोप लगाया था कि कैप्टन सेजवाल ने उनके साथ मारपीट की. अब पायलट की ओर से जवाब आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दीवान ने उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी की और उनके परिवार की महिला सदस्यों, यहां तक कि एक बच्चे को भी 'गंभीर धमकियां' दीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मामले पर एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले हफ्ते एक जांच बैठाएगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कैप्टन सेजवाल की ओर से बयान भी जारी किया है. इसमें कहा गया कि इस मामले को सोशल मीडिया पर गलत तरीके और अधूरी जानकारी के साथ पेश किया जा रहा है. बयान में यह भी कहा गया कि इस विवाद को 'पायलट बनाम यात्री' की लड़ाई का रंग दिया गया.

पायलट के हवाले से जारी बयान में आरोप लगाया गया कि सोशल मीडिया और न्यूज में इस घटना की एकतरफा तस्वीर पेश की गई. इससे पहले यात्री अंकित दीवान ने बताया था कि वे अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. उनके साथ चार महीने का बच्चा भी था. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट स्टाफ ने बच्चे की वजह से उन्हें स्टाफ और PRM सिक्योरिटी चेक से जाने को कहा था.

Advertisement

इसी दौरान विवाद शुरू हुआ. दीवान ने आरोप लगाया कि पायलट वीरेंद्र सेजवाल ने आपत्ति जताई और बाद में उनके साथ मारपीट की. इसमें दीवान कथित तौर पर घायल हो गए. पायलट सेजवाल उस समय ड्यूटी पर नहीं थे और उसी स्पाइसजेट फ्लाइट से जा रहे थे.

इंडिया टुडे से जुड़े अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट के हवाले से एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया,

"कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल एक यात्री के तौर पर सफर कर रहे थे. वे फ्लाइट ड्यूटी पर नहीं थे, और यह घटना किसी भी तरह से उनकी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों से जुड़ी नहीं थी. यह पूरी तरह से दो यात्रियों के बीच का निजी मामला था."

Advertisement

बयान में आगे कहा गया,

"अंकित दीवान ने जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर एक झूठी कहानी बनाई है, जिससे गलत तरीके से प्रोफेशनल झगड़े का इशारा किया जा रहा है और एक सुलझे हुए मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जा रही है. जबकि कैप्टन सेजवाल के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियां की गईं, उनके परिवार की महिला सदस्यों, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, को गंभीर धमकियां दी गईं."

बयान के अनुसार, दीवान ने बिना उकसावे के गाली-गलौज शुरू की और बार-बार कहने के बावजूद नहीं रुके और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आगे कहा गया,

"CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) कर्मियों ने तुरंत दखल दिया, दीवान को बार-बार शांत होने और गाली ना देने के लिए कहा, फिर भी उन्होंने बात नहीं मानी और उनकी मौजूदगी में भी अपना गलत व्यवहार जारी रखा."

दीवान ने भी माना कि बहस के दौरान दोनों तरफ से गाली-गलौज हुई और उन्होंने पायलट को 'पेंडू' (पंजाबी में गांव वाला) कहा. दीवान ने X पर  तस्वीरें शेयर करके दावा किया कि पायलट की शर्ट पर दिख रहा खून उनका है.

इस पूरे मामले को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कैप्टन सेजवाल को ड्यूटी से हटा दिया है. एयरलाइन ने कहा है कि वो अगले हफ्ते बाहरी कमेटी बनाकर जांच करेगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले पर संज्ञान लिया है और कहा,

"एक औपचारिक जांच के आदेश दिए गए हैं. BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) और CISF से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई हैं."

वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत मिलने से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर कानून के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: कहानी फ्लाइंग ऑफिसर Nirmaljit Singh Sekhon की, जिन्होंने पाकिस्तानी जेट्स को भगा-भगा कर मारा

Advertisement