The Lallantop

BJP विधायक करसनभाई सोलंकी का निधन, पीएम मोदी ने कहा- 'हमेशा याद किए जाएंगे'

BJP विधायक करसनभाई सोलंकी का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक. (तस्वीर:फेसबुक/करसनभाई सोलंकी)

गुजरात के BJP विधायक करसनभाई सोलंकी (Karshan Bhai Solanki Death) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे

मेहसाणा जिले के कड़ी से विधायक करसनभाई सोलंकी लंबे समय से एसोफैगल कैंसर से पीड़ित थे. एसोफैगस (Esophagus) गले से पेट तक जाने वाली नली होती है. खाने की नली में पेट का एसिड बढ़ जाने से यह समस्या बढ़ जाती है. मीडिया रपटों के मुताबिक, करसनभाई सोलंकी डेढ़ साल से इस समस्या से जूझ रहे थे. 3 फरवरी को तबीयत अधिक बिगड़ जाने के कारण उन्हें अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 4 फरवरी की सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

पीएम और गृह मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

करसनभाई सोलंकी की अंतिम यात्रा में सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई राजनेता शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया. पीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा,

Advertisement

“गुजरात विधानसभा के विधायक करसनभाई सोलंकी की खबर काफी दुखद है. वे अपनी सादगी भरे जीवन और वंचितों के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के योगदान के चलते हमेशा याद किए जाएंगे.”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी करसनभाई सोलंकी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

“गुजरात की कड़ी विधानसभा से विधायक करसनभाई सोलंकी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. क्षेत्र में जनकल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने और संगठन को मजबूत करने में करसनभाई की सराहनीय भूमिका रही. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें.”

Advertisement

यह भी पढ़ें:सोनिया गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, क्या मामला है?

लगातार दो बार से BJP विधायक, गांधीवादी विचारों से प्रेरित

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, करसनभाई सोलंकी बेहद सादगी से अपना जीवन जीते थे. वे विधानसभा आने के लिए परिवहन निगम की बस में यात्रा करते थे. करसनभाई सोलंकी गांधीवादी विचारों से प्रेरित थे. साल 1980 में उन्होंने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की थी. वे 20 वर्षों तक कड़ी पंचायत के न्याय समिति के अध्यक्ष थे.

साल 2017 में 60 साल की उम्र में करसनभाई कड़ी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने साल 2022 में भी विधानसभा का चुनाव जीता था.

वीडियो: Delhi Elections: शकूर बस्ती के लोग गंदा पानी पीने के मजबूर, लड़के ने कैमरे पर क्या दिखा दिया?

Advertisement