गूगल पे यूजर्स के लिए जल्द नए फीचर्स आने वाले हैं. कंपनी ने पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ये फीचर इंट्रोड्यूस किए हैं. 30 अगस्त को खत्म हुए तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के दौरान गूगल ने गूगल पे यूजर्स के लिए नए फीचर्स (Google Pay New Features) और पार्टनरशिप के बारे में अनाउंसमेंट की. कंपनी ने कहा गूगल पे के साथ उसका मकसद भारतीय यूजर्स के लिए सुविधा और सरलता लाना है. इसी दौरान गूगल पे से जुड़े छह नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई. उनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
Google Pay यूजर्स के लिए कंपनी जल्द लाने वाली है छह नए फीचर्स, और आसान हो जाएंगे ट्रांजेक्शन
Google Pay New Feature: UPI सर्किल फीचर करीबी और भरोसेमंद लोगों को अपना बैंक अकाउंट लिंक किए बिना डिजिटल पेमेंट करने में मदद करने के लिए बनाया गया है.

UPI सर्किल
ये फीचर करीबी और भरोसेमंद लोगों को अपना बैंक अकाउंट लिंक किए बिना डिजिटल पेमेंट करने में मदद करने के लिए बनाया गया है. इस फीचर के साथ ज्यादा लोग सुरक्षित तरीके से ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट को सौंपकर अपने बिलों का भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे.
फीचर मौजूदा UPI यूजर्स को अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को अपने UPI सर्कल में सैकेंडरी यूजर्स के रूप में जोड़ने की अनुमति देता है. इसमें यूजर को दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला partial delegation जिसमें वो सैकेंडरी यूजर की हर पेमेंट को अप्रूव कर सकते हैं. दूसरा full delegation जिसमें 15 हजार रुपये की लिमिट होगी.
UPI Voucher/eRupi
इसमें यूजर को उनके मोबाइल नंबर से जुड़ा प्रीपेड वाउचर दिया जाता है जिससे उन्हें डिजिटल पेमेंट करने में मदद मिलेगी. वो भी UPI से बैंकिंग अकाउंट लिंक किए बिना.
UPI Lite के लिए ऑटोपे
ये फीचर छोटे परचेज या ट्रांस्फर को सरल बनाता है. UPI Lite ऑटोपे, यूजर के खाते के लिए ऑटेमेटिक टॉप-अप की अनुमति देता है. यूजर अपने लाइट बैलेंस में कमी की चिंता किए बिना UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Clickpay QR स्कैन
ये फीचर को NPCI भारत बिलपे के साथ पार्टनरशिप में पेश किया गया है. ClickPay QR स्कैन के साथ यूजर मौजूदा QR स्कैनर का इस्तेमाल कर (ClickPay) QR को स्कैन करके अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से बिल अकाउंट डीटेल्स और कस्टमर आईडी याद रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
Prepaid Utilities Payment
NPCI भारत बिलपे के साथ मिलकर लाए गए इस फीचर के तहत यूजर्स को अपने प्रीपेड युटिलिटी प्रावइडर या एग्रीगेटर्स को ढूंढने और अपने अकाउंट को लिंक करने की सुविधा मिलेगी. जैसे-जैसे ज्यादा बिलर्स इस कैटेगरी में शामिल होंगे, यूजर्स को एक ही चेकलिस्ट के साथ अपने सभी भुगतानों को ट्रैक करने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- UPI Circle: अब आपका UPI अकाउंट सिर्फ आपका नहीं रहेगा! मार्केट में कुछ नया आया है
Tap & Pay RuPay कार्ड
ये फीचर लाखों रुपे यूजर्स को जल्दी और सुरक्षित भुगतान के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने में सक्षम करेगा. यूजर्स अपने RuPay कार्ड को Google Pay में जोड़ सकते हैं और भुगतान करने के लिए अपने मोबाइल फोन को किसी भी कार्ड मशीन पर टैप कर सकते हैं.
वीडियो: खर्चा-पानी: गूगल पे बांटेगी लोन, भारत में फोन बनाएगी कंपनी, डाबर के उत्पादों से कैंसर?