महाकुंभ के इस आध्यात्मिक और अद्भुत पर्व में कई तरह के रंग-रूप और वेशभूषाधारी साधु-संत नजर आ रहे हैं (Mahakumbh 2025). इन दिनों एक ऐसे ही बाबा, कुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए है. जो ऊपर से लेकर नीचे तक सोने से लदे हुए हैं (Golden Baba Kumbh). बाबा के ऊपर जिसकी भी नजर गई, उसकी आंखें हैरानी से फटी रह गईं. कोई दस-बीस तोला नहीं, बल्कि 4 किलो सोना. जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है. ये बाबा निरंजनी अखाड़े से बताए जा रहे हैं.
महाकुंभ में 'गोल्डन बाबा' की एंट्री, ऊपर से नीचे तक 6 करोड़ का सोना पहन टहल रहे हैं
Mahakumbh Golden Baba: बाबा के ऊपर जिसकी भी नजर गई, उसकी आंखें हैरानी से फटी रह गईं. कोई दस-बीस तोला नहीं, बल्कि 4 किलो सोना. जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है. ये Golden Baba निरंजनी अखाड़े से बताए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्वर्णधारी बाबा का नाम है- एस के नारायण गिरी जी महाराज. जिनकी उम्र 67 साल है और केरल के रहने वाले हैं. फिलहाल बाबा दिल्ली में रहते हैं. बाबा का कहना है कि उनका सभी सोना साधना से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, एस के नारायण गिरी जी महाराज निरंजनी अखाड़े से हैं और इन दिनों कुंभ मेले में आए हुए हैं.
बाबा के मुताबिक, वे एजुकेशन फील्ड पर काम कर रहे हैं. बाबा ने बातचीत में बताया कि लोग उन्हें ‘गोल्डन बाबा’ कहते हैं. इससे उन्हें कोई परहेज नहीं है. वे जहां भी जाते हैं तो उनको देखने वालों की भीड़ लग जाती है. बाबा निरंजनी अखाड़े से हैं और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी से मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब नाम वाले बाबाओं की लिस्ट में ट्रंप बाबा, हिटलर बाबा ने भी जमाया डेरा
अंगूठी, कंगन, घड़ी, सब सोने का…महाराज एस के नारायण गिरी जी के शरीर पर तकरीबन 4 किलो का सोना हैं, जिसकी कीमत 6 करोड रुपये है. अंगूठी और कंगन से लेकर घड़ी तक सब सोने का है. इतना ही नहीं, हाथों में जो मोबाइल है, उसका कवर भी गोल्डन. बाबा के हाथ में एक छड़ी दिख रही है वह भी सोने की. इस छड़ी में अलग-अलग देवी देवताओं के कई बड़े लॉकेट हैं. बाबा के मुताबिक, उन्होंने अपने गुरु से दीक्षा ली थी और निरंजनी अखाड़े में शामिल हो गए थे.

बता दें, इससे पहले भी धार्मिक मौकों पर कई बाबा करोड़ो का सोना पहनकर धार्मिक उत्सवों या यात्राओं पर घूमते नजर आ चुके हैं.
वीडियो: महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर क्या बोल गए CM योगी?