'जब वो मेरे ऊपर चोरी का इल्ज़ाम लगाने लगी. तो बाकी लड़कियां भी उसको चोर कहने लगीं. इसके बाद हॉस्टल के बाहर स्टूडेंट यूनियन की बैठक हुई. इस बैठक में दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल हो गए. उन्होंने मुझे मुजरिम घोषित कर दिया. स्टूडेंट्स की भीड़ ने मेरे ऊपर अटैक कर दिया वो मुझे पीटने लगे. और चोर बुलाने लगे. मुझे नंगा कर दिया. मैंने देखा दो लड़कियां मेरी वीडियो बना रही हैं.'स्टूडेंट की महापंचायत ने जुर्माना लगाया कि वो 18600 रुपये जमा करे. अगर नहीं करती है तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. लड़की ने हॉस्टल छोड़ दिया और अपने गांव आकर अपने पिता को खौफनाक आपबीती बताई. उसके पिता दो दिन बाद हॉस्टल पहुंचे. उन्होंने स्टूडेंट लीडर से 25 अगस्त तक का टाइम मांगा. कि वो पैसा जमा करने के लिए उसे टाइम दें. और वीडियो वायरल न करें. लड़की के पिता ने कहा, 'मैं अपने बैल बेच दूंगा और पैसा जमा कर दूंगा.' इसके बाद वो वापस घर लौट आए. लेकिन हॉस्टल की लड़कियों ने वीडियो वायरल कर दी. तब लड़की के पिता मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद हॉस्टल वार्डन ने पूरी रिपोर्ट प्रिंसिपल को दे दी. जिसके बारे में प्रिंसिपल ने अभी तक कुछ नहीं बोला है. कॉलेज प्रबंधन ने पीड़िता को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लड़की के पिता ने मदद न मिलने पर बेटी के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है. लड़की के घरवाले आर्थिक तौर पर कमज़ोर हैं. पिता का कहना है,
'अब मेरी बेटी का क्या होगा. बड़े अरमान से पांच बेटियों को पाला-पोसा था. सब एक झटके में बर्बाद हो गया. जो हरकत मेरी बेटी के साथ हुई उसके बाद वो किस मुंह से कॉलेज जाएगी. कौन उससे शादी करेगा. चोरी का आरोप लगा कर नंगा कर पिटाई करना और जुर्माना लगाना ये कैसा न्याय है.'एसपी के दबाव के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने लिखित शिकायत में हॉस्टल की वार्डन समेत कई छात्राओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. एसपी मयूर पटेल का कहना है कि जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़िए : शरीर के बाल साफ़ करना ही क्यों, रेप से बचने के लिए औरतों को नहाना भी छोड़ देना चाहिए आईएएस की बेटी का पीछा करने के मामले में मिल गया सीसीटीवी फुटेज