नौकरी मांगने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कोई लिंक्डइन पर खोजता है तो कोई रीफरेंस के जरिए जॉब ऑफर ढूंढता है. कुछ एक लोग इसके लिए सोशल मीडिया (Social Media Job Offers) का सहारा भी लेते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की रहने वाली लड़की ने किया. लड़की ने नौकरी मांगते हुए एक ऐसा काम कर दिया जो काफी वायरल है. टेडी स्वान नाम की इस लड़की ने नौकरी के लिए फेसबुक पर एक ऐड डाला. इस एड में उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा. इसके साथ ही अपनी तीन तस्वीरें (Girl Slammed By Trolls For Posting Bikini Photo In Post Looking For Job) भी शेयर कीं. इनमें से एक फोटो में टेडी ने बिकिनी पहनी थी.
लड़की ने बिकिनी में फोटो डाल जॉब मांगी, इनबॉक्स में ढेर सारे ऑफर मिल गए!
कुछ ने ट्रोल भी किया

फोटो शेयर करते हुए टेडी ने लिखा, 'नए साल में मैं एक नौकरी खोज रही हूं. रहने के लिए जगह भी मिल जाए तो बेस्ट रहेगा. मेरे पास कार है तो अच्छी जॉब के लिए कहीं भी आने-जाने के लिए तैयार हूं.' इस पर लोग भड़क गए. लोगों ने कहा कि जॉब के लिए कम से कम बिकिनी फोटो तो नहीं ही लगानी चाहिए थी. पहले आप भी टेडी का ये वायरल पोस्ट देखिए...

ट्रोलिंग तो हुई लेकिन साथ ही उनके इनबॉक्स में ढेर सारे जॉब ऑफर्स आए हैं. मामला बढ़ने पर टेडी ने ट्रोलर्स को झन्नाटेदार जवाब दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेडी ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि बिकिनी की वजह से मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो मैं ऐसी सोच रखने वाले लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती.' आगे टेडी ने कहा कि मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि मेरे डायरेक्ट मैसेज में ढेर सारे जॉब ऑफर्स आ रहे हैं. सबका धन्यवाद.'
लोगों ने मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!