आगरा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पकड़ा जो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह लड़कियों की आवाज़ में बात कर लोगों को फंसाता था. आरोपी दुर्गेश सिंह तोमर ग्वालियर का रहने वाला है और बीकॉम ग्रेजुएट है. वो फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर लोगों से बात करता था और फिर मोर्फ किए गए फोटोज़ के ज़रिए ब्लैकमेल करता था. पुलिस के मुताबिक दुर्गेश ने अपने साथी मनोज दुबे के साथ मिलकर 15-20 लोगों को चूना लगाया है और उस पर 9 केस दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे 'मेरे बाबू ने थाना थाया' भी बुलवाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.