कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में उनका 'प्रतीकात्मक' जनाजा निकाला था, तो राहुल ने ऐसे लोगों को बधाई दी थी. उन्होंने इतना तक कहा कि ये पूरा कार्यक्रम पार्टी के शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्तियों के इशारे पर हुआ था. आजाद ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा,
'मेरा नकली जनाजा निकालने वालों को राहुल ने दी बधाई', इस्तीफे वाले लेटर में बोले गुलाम नबी
गुलाम नबी आजाद ने कहा पार्टी की चापलूस मंडली ने उन्हें अपमानित और बदनाम किया.

'आज जो चापलूस मंडली कांग्रेस पार्टी को चला रही है, वास्तव में उसके निर्देश पर जम्मू में मेरा नकली जनाजा निकाला गया था. जिन्होंने इस तरह का काम किया था, उनका दिल्ली में बकायदा कांग्रेस के महासचिवों और राहुल गांधी द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया था.'
उन्होंने आगे कहा,
Ghulam Nabi Azad के आरोप'साल 2020 के अगस्त महीने में जब मैंने और 22 अन्य वरिष्ठ साथियों, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल थे, ने आपको (सोनिया गांधी) पत्र लिखकर पार्टी में चल रही समस्याओं के बारे में बताया था, तो इसी 'मंडली' ने अपने चापलूसों के जरिए हमपर हमला किया, बदनाम किया और हर संभव तरीके से हमें अपमानित किया था.'
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजकर कहा है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया है और ‘अनुभवहीन चाटुकारों की मंडली’ बन गई है, जिससे कारण वो पार्टी छोड़ रहे हैं. इससे पहले आजाद ने जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस के चुनाव अभियान के प्रमुख पद से भी इस्तीफा दे दिया था.
गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफा पत्र में ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी 'अपरिपक्व' हैं और उन्होंने पार्टी के पुराने विचार-विमर्श के ढांचे को धराशायी किया है.
पांच पेज लंबे इस्तीफा पत्र में उन्होंने कहा कि इस समय 'चापलूसों का एक गिरोह' पार्टी को चला रहा है और सोनिया गांधी सिर्फ 'नाम की अध्यक्ष' बनी हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के सभी बड़े फैसले 'राहुल गांधी या कई मामलों में उने पीए' द्वारा लिए जा रहे हैं. आजाद ने लिखा,
'संगठन की चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से स्वांग और दिखावा है. देश के किसी भी हिस्से में संगठन के किसी भी स्तर पर कोई चुनाव नहीं हुआ है. 24 अकबर रोड में बैठकर कांग्रेस पार्टी को चलाने वाली चापलूस मंडली एक लिस्ट तैयार करती है, जिसपर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए जाते हैं.'
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2019 के चुनाव के बाद से पार्टी की स्थिति और खराब हुई है.
वीडियो: अशोक गहलोत अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे? दिल्ली पहुंचे को कहा- 'सोनिया जी से मुलाकात हुई'