The Lallantop

जर्मनी के क्रिसमस बाजार में कार से लोगों को कुचला, 'आतंकी हमले' में 2 की मौत, 68 घायल

Germany Terror Attack: संदिग्ध की पहचान 50 साल के तालेब ए. के रूप में हुई है. वो सऊदी अरब का नागरिक है, जो 2006 में जर्मनी पहुंचा था और डॉक्टर के रूप में काम करता था. उसके बारे में और क्या पता चला?

Advertisement
post-main-image
Germany Terror Attack के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो - AP)

जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में क्रिसमस बाज़ार में एक तेज़ रफ़्तार के घुस (Germany Christmas market car attack) जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. इनमें एक बच्चा और एक व्यस्क व्यक्ति शामिल हैं. वहीं, कम से कम 68 लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है. स्थानीय अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताया है. 

Advertisement

घटना 20 दिसंबर को भारतीय समयानुसार लगभग 11.30 बजे (18:20 GMT) मैगडेबर्ग शहर में हुई, जो सैक्सनी-अनहाल्ट राज्य की राजधानी है. ये शहर जर्मनी की राजधानी बर्लिन से लगभग 100 मील (लगभग 160 किलोमीटर) दूर है. सैक्सनी-अनहाल्ट राज्य के प्रमुख रीनर हेसलोफ़ ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 50 साल के तालेब ए. के रूप में हुई है. वो सऊदी अरब का नागरिक है, जो 2006 में जर्मनी पहुंचा था और डॉक्टर के रूप में काम करता था.

बीबीसी की ख़बर के मुताबिक़, रीनर हेसलोफ़ का कहना है कि संदिग्ध तालेब ए. मनोचिकित्सा (Psychiatry) और साइकोथैरेपी का काउंसलर है और उसे 2016 में जर्मनी में शरणार्थी के रूप में मान्यता दी गई थी. बताया गया कि उसने हमले के एक दिन पहले ही कार किराए पर ली थी. शुरुआती जांच के मुताबिक़, वो अकेले ही काम कर रहा था यानी उसके साथ किसी और के शामिल होने की ख़बर नहीं है.

Advertisement

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले की वजह क्या है. हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें कार चालक भीड़ को कुचलते हुए दिख रहा है. ब्रिटिश अख़बार गार्जियन की ख़बर के मुताबिक़, एक काले रंग की BMW कार क्रिसमस बाज़ार में भीड़ के बीच घुस गई और टाउन हॉल की दिशा में 400 मीटर तक तेज़ गति से चली.

वहीं, बाद के आए कई वीडियोस में अधिकारी सड़क पर ही घायलों का इलाज करते दिख रहे हैं और ज़मीन पर लोग पड़े हुए हैं. इनमें इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी बाजार में खून से लथपथ पीड़ितों का इलाज करते दिखे. घटनास्थल पर अस्थायी टेंट लगाए गए. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 100 अग्निशमन कर्मी और 50 बचाव सेवा कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने भी पीड़ितों के साथ संवेदना जताई है. बताया गया कि ओलाफ स्कोल्ज़ 21 दिसंबर को मैगडेबर्ग शहर का दौरा करेंगे. उन्होंने जर्मन भाषा में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

Advertisement

ख़बरें बुरा संकेत दे रही हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. बचावकर्मियों को मेरा धन्यवाद.

क्रिसमस बाज़ार के आयोजकों ने घोषणा की है कि फिलहाल इसे बंद किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 'जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों पर हमला होने' की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले, 2016 में एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति अनीस अमरी ने बर्लिन के एक चर्च बाज़ार में इकट्ठा भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था.

ये भी पढ़ें - शादी में आए बाराती ने गुस्से में दुल्हन पक्ष के 9 लोगों को कार से कुचला

अनीस अमरी पर आरोप लगा कि वो जर्मनी में शरण पाने में असफल रहा था और आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (IS) ग्रुप से संबंध रखता था. उस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए थे. 2018 में भी स्ट्रासबर्ग शहर में एक बंदूकधारी ने क्रिसमस बाज़ार में गोलीबारी की. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. तब दो दिन बाद पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया था.

वीडियो: तारीख: बर्लिन वॉल क्यों बनी और कैसे गिरी जर्मनी की दीवार?

Advertisement