The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man from groom side rams nine relatives of bride side in Rajasthan Dausa

शादी में आए बाराती ने गुस्से में दुल्हन पक्ष के 9 लोगों को कार से कुचला, अभी तक फरार

घटना रविवार, 17 नवंबर की है. दौसा जिले के लाडपुरा में कैलाश मीणा की बेटी शादी थी. बारात आते वक्त रात 9.30 बजे के आसपास पटाखे फोड़ने को लेकर लड़की और लड़के के पक्षों में विवाद हो गया.

Advertisement
Rajsthan wedding ceremony young man crushed 9 people with a car in Dausa
शादी समारोह में विवाद के बाद एक युवक ने कार से 9 लोगों को कुचल दिया. (साकेंतिक तस्वीर-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
18 नवंबर 2024 (Published: 05:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के दौसा जिले में शादी समारोह में विवाद के बाद एक युवक ने कार से कई लोगों को कुचल दिया. आरोपी दूल्हे के पक्ष से शादी में शरीक हुआ था. बताया गया कि बारात में पटाखे फोड़ने को लेकर उसका लड़की के भाई से कुछ विवाद हो गया था. इससे वो ऐसा तिलमिलिया कि गुस्से में आकर वहां मौजूद लोगों पर कार चढ़ा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त इलाके के विधायक भी शादी में शरीक हो रहे थे. इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना रविवार, 17 नवंबर की है. दौसा जिले के लाडपुरा में कैलाश मीणा की बेटी शादी थी. बारात आते वक्त रात 9.30 बजे के आसपास पटाखे फोड़ने को लेकर लड़की और लड़के के पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. आरोप है कि इसके बाद गुस्साए युवक ने कार से दुल्हन पक्ष के लोगों को कुचल दिया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि नौ में से सात घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर किया गया है.

स्थानीय विधायक भी थे मौजूद

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शादी में दौसा के लालसोट से बीजेपी के विधायक रामविलास मीणा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा

"मैं टेंट में था. तभी बाहर से चीख-पुकार सुनाई दी. बाहर आकर देखा तो लोग जमीन पर घायल पड़े थे. हमने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. घायलों को लालसोट अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद 7 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया."

ये भी पढ़ें-  तीन घंटे तक खड़ा रखा, चक्कर खाकर बेहोश हुआ और फिर मौत हो गई, रैगिंग के आरोप में 15 सस्पेंड

उधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. आरोपी बाराती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह वारदात सफेद रंग की i20 कार से की गई है. जो महेंद्र नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार मालिक सवाई माधोपुर का निवासी है. जांच के तहत घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं. 

वीडियो: पोर्श कार हादसे के आरोपी को बचाने के आरोप लगे, अजित पवार गुट के MLA ने ये बोला

Advertisement