The Lallantop

अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर बता गए कि वो क्यों बहुत बड़े खिलाड़ी थे

सीना तान के रिटायरमेंट ली गौती ने.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
गौतम गंभीर ने जिस खास अंदाज से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया, उतने ही खास अंदाज से मैदान भी छोड़ा. अपनी आखिरी पारी में गंभीर ने शतक बनाकर अपने इस विदाई मैच को खास बना दिया. आंध्र प्रदेश के खिलाफ इस रणजी मैच में गंभीर ने 112 रनों की पारी खेली. मैच के तीसरे दिन 92 रन बनाए थे और चौथे दिन इसमें 8 रन और जोड़ लिए. ये गंभीर का 43वें फर्स्ट क्लास शतक है. 112 रनों की इस पारी में गंभीर ने 10 चौके मारे और जब वो आउट होकर लौट रहे थे, तो फैन्स ने खास खड़े होकर इस लेफ्टी को बधाई दी. कोई बैनर लेकर खड़ा था तो कोई गंभीर के नाम के पोस्टर लहरा रहा था. 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बाद गंभीर ने इस तरह डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए रिटायरमेंट ली. मगर गंभीर इससे कुछ ज्यादा के हकदार थे. इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के हिस्सा रहे गंभीर ने 2007 का वर्ल्ड टी20 और 2011 का वर्ल्ड कप न सिर्फ खेला था, बल्कि अहम पारी भी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने 97 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इंडिया के लिए आखिरी बार राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे गंभीर. 58 टेस्ट मैचों में गंभीर ने 4154 और 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाए. वहीं गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 15,041 रन बनाए हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2012 और 2014 में खिताब जितवाने वाले भी गौतम गंभीर ही थे. 37 साल के गंभीर ने फेसबुक पर एक खास वीडियो के जरिए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी और उसमें जिक्र किया था कि उन्हें लंबे वक्त से लग रहा था कि उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.


वैसे खबरें ये भी हैं कि गंभीर आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी की टिकट से लड़ सकते हैं. वैसे कभी भी गंभीर ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. मगर जिस तरीके से वो तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं, इसमें कोई शक भी नहीं बचता है कि वो राजनीति में अपना करियर आजमाएं. खैर, गंभीर आगे जो भी करें, क्रिकेट के मैदान पर गंभीर ने मजेदार प्रदर्शन किया है और उसे फैन्स हमेशा याद रखेंगे. शुक्रिया गौती.
Gambhir1
पारी के बाद फैंस को ऑटोग्राफ देते गौती.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement