1.) 'फ्राईडे' कहानी है गगन नाम के एक आदमी और एक सेल्समैन की. गगन शादीशुदा है, लेकिन शादी के बाहर भी एक लड़की से उसके ताल्लुकात हैं. वो अपनी डबल ड्यूटी कर रहा है. दूसरी ओर एक सेल्समैन है, जो प्यूरीफायर बेचता है. उसकी जॉब हमेशा खतरे में रहती है. फिल्म में गगन के रोल में हैं गोविंदा और सेल्समैन के रोल में है वरुण शर्मा. सेल्समैन अपना प्यूरिफायर बेचने के लिए गगन के घर आता है. जबकि गगन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है और अपनी पत्नी के आने से पहले वो गर्लफ्रेंड के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहता है. लेकिन वो तब संभव होगा, जब सेल्समैन उसके घर से निकलेगा. इसी पकड़म-पकड़ाई में ये फिल्म आगे बढ़ती है. जिसमें से बहुत सारी कॉमेडी निकलती है. फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:
2.) इस फिल्म में कई कलाकार काम कर रहे हैं. गोविंदा और वरुण के अलावा संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला, राजेश शर्मा और दिगंगना सूर्यवंशी भी काम कर रही हैं. दिगंगना गोविंदा की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. इन्हें पूरे ट्रेलर में सिर्फ एक लाइन बोलते सुना जा सकता है. बाकी के सीन्स में बस ये दिखती भर हैं. दिगंगना आने वाले दिनों में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'जलेबी' में भी दिखाई देने वाली हैं. और कमाल की बात ये कि पहले 'फ्राईडे' उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली थी, लेकिन अब 'जलेबी' और 'फ्राईडे' दोनों फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज़ हो रही हैं. मतलब दिगंगना एक नहीं दो-दो फिल्मों से अपना डेब्यू करेंगी.

फिल्म 'फ्राईडे' के एक सीन में दिगंगना और दूसरी ओर उनकी आगामी फिल्म 'जलेबी' का पोस्टर (पोस्टर में दिख रही लड़की दिगंगना नहीं रिया चक्रवर्ती हैं.)
3.) गोविंदा को पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म की दरकार है. अक्षय कुमार की 'हॉलीडे' (2014) आखिरी हिट फिल्म थी, जिसमें गोविंदा दिखे थे. इसके बाद उन्होंने 'किल दिल', 'हैप्पी एंडिंग' और 'आ गया हीरो' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं हो सकीं. अब वो 'फ्राईडे' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में गोविंदा को जनता से और जनता को भी गोविंदा से बहुत उम्मीदें हैं. इस फिल्म में गोविंदा का एक मोनोलॉग भी है. 'हटा सावन की घटा खाल खुजा बत्ती बुझा' टाइप.

इससे पहले गोविंदा अपनी लिखी और प्रोड्यूस की फिल्म 'आ गया हीरो' में दिखे थे.
4.) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक डोगरा. अभिषेक इससे पहले अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'डॉली की डोली' (2015) डायरेक्ट कर चुके हैं. उससे पहले वो 'फूल एन फाइनल' (2007) और आर. बाल्कि की अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पा' में बतौर सेकंड यूनिट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक डोगरा और उनकी फिल्म 'डॉली की डोली' के एक सीन में सोनम कपूर.
5.) पहले ये फिल्म 11 मई को रिलीज़ होने वाली थी. उसी तारीख पर आलिया भट्ट की 'राज़ी' भी रिलीज़ हो रही थी. किसी क्लैश से बचने के लिए इसे 25 मई के लिए शिफ्ट कर दिया गया. उसके बाद फिल्म जून के लिए खिसका दी गई. लेकिन अब फाइनली रिलीज़ हो रही है. 12 अक्टूबर को. पुष्पदीप भारद्वाज की 'जलेबी- दी एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव' के साथ.
ये भी पढ़ें:
‘जलेबी’ पोस्टर: वो फिल्म जिसका पहला पोस्टर 68 साल पुरानी आइकॉनिक फोटो से प्रेरित है
बहुत हुआ प्रयोग, रजनीकांत अब अपने पुराने मार-धाड़ वाले अवतार में लौट रहे हैं
‘बजरंगी भाईजान’ और ‘नमस्ते लंदन’ का मिक्सचर बना लो, तो ये फिल्म निकलेगी
‘बदलापुर’ वाले श्रीराम राघवन की अगली फिल्म, जिसका ट्रेलर देखकर बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है
वीडियो देखें: जलेबी- दी एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव फिल्म की सबसे खास बातें