फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने उन्हें विमान से उतरते वक्त चेहरे को धक्का दिया. यह वीडियो उस समय का है जब राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे के दौरान वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे थे.
इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ने थप्पड़ मारा? वीडियो वायरल हुआ तो खुद बताया क्या हुआ था
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि France के राष्ट्रपति Emmanuel Macron विमान के दरवाजे पर खड़े हैं, तभी कैमरे के बाहर से एक हाथ आता है और उनका चेहरा हल्का-सा पीछे करता है. उनकी पत्नी Brigitte Macron ऐसा करती हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि मैक्रों विमान के दरवाजे पर खड़े हैं. तभी कैमरे के बाहर से एक हाथ आता है और उनका चेहरा हल्का-सा पीछे करता है. इसके तुरंत बाद मैक्रों मुस्कुराते हैं, हाथ हिलाते हैं और सामान्य तरीके से विमान से उतरते हैं. थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी ब्रिगिट भी उनके साथ विमान से बाहर आती हैं.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ान भरने लगीं. आरोप लगा कि राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ने थप्पड़ मारा या गुस्से में धक्का दिया.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्रों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. सोमवार, 26 मई को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"एक वीडियो है जिसमें मैं अपनी पत्नी के साथ मजाक कर रहा हूं, और लोग उसे एक तरह की 'जियो-प्लैनेटरी' तबाही बना देते हैं. लोग उसमें तरह-तरह की थ्योरी ढूंढने लगते हैं. हम बस आपस में मस्ती कर रहे थे, वाकई में सिर्फ मजाक था."
राष्ट्रपति कार्यालय (एलिजे पैलेस) ने भी इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बस सफर शुरू होने से पहले हल्के-फुल्के मूड में थे. बयान में कहा गया,
"यह एक निजी पल था. लेकिन षड्यंत्र सिद्धांतकारों को हथियार देने (अफवाह फैलाने) के लिए बस यही सब जरूरी था."
राष्ट्रपति मैक्रों ने यह भी कहा कि वीडियो असली हैं, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा,
"हां, वीडियो असली हैं और कभी-कभी उनमें छेड़छाड़ भी की जाती है, लेकिन लोग बिना मतलब की बातें जोड़ने लगते हैं."
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की शादी 2007 में हुई थी. वे पहली बार एक कैथोलिक स्कूल में मिले थे, जहां ब्रिगिट टीचर थीं और मैक्रों स्टूडेंट.
वीडियो: मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजकों पर क्या गंभीर आरोप लगाये?