इस साल फरवरी में स्विट्जरलैंड में एक पूर्व मॉडल की हत्या कर दी गई थी. मॉडल का नाम Kristina Joksimovic है. वो Miss Switzerland Contest की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं. हत्या का आरोप उनके पति पर लगा था. अब इस हत्याकांड से जुड़ी एक नई जानकारी ने खलबली मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या करने के बाद मॉडल के पति ने उन्हें 'ब्लेंडर में डालकर पीस' दिया था.
'Miss Switzerland' की फाइनलिस्ट रही मॉडल को पति ने ब्लेंडर में पीस दिया
मॉडल के शरीर को लॉन्ड्री रूम में आरी, चाकू और बगीचे की कैंची से टुकड़े-टुकड़े किया गया था. इसके बाद शरीर के कुछ अंगों को हैंड ब्लेंडर से काटा गया और उन्हें पीस दिया गया, और केमिकल सॉल्यूशन में घोल दिया गया.
स्काई न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल की पूर्व स्विस मॉडल क्रिस्टीना जोकसिमोविक के पति का नाम थॉमस है. उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. क्रिस्टीना के शव टुकड़े स्विट्जरलैंड के बासेल के पास बिनिंगेन स्थित उनके घर में मिले थे.
रिपोर्ट के मुताबिक 41 वर्षीय थॉमस ने अपनी रिहाई के लिए अपील दायर की थी. 11 सितंबर को लौसाने के फेडरल कोर्ट ने उसकी रिहाई की अपील को खारिज कर दिया. थॉमस ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार थॉमस ने मार्च में क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन के दौरान हत्या करने की बात स्वीकारी थी. उसने दावा किया था कि उसने आत्मरक्षा में ऐसा किया था, क्योंकि क्रिस्टीना ने उस पर चाकू से हमला किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के फैसले में बताया गया कि जोक्सिमोविच की गला घोट कर हत्या की गई थी. फैसले में शामिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि जोक्सिमोविच के शरीर को लॉन्ड्री रूम में आरी, चाकू और बगीचे की कैंची से टुकड़े-टुकड़े किया गया था. इसके बाद शरीर के कुछ अंगों को हैंड ब्लेंडर से काटा गया और उन्हें पीस दिया गया, और केमिकल सॉल्यूशन में घोल दिया गया.
थॉमस को मॉडल की हत्या के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शुरुआती जांच में उसने जांचकर्ताओं को बताया था कि मॉडल को उसने मृत हालत में पाया था, और घबराहट में लॉन्ड्री रूम में उनके शव के टुकड़े कर दिए थे.
जोकसिमोविच ने मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड प्रतियोगिता जीती थी. साल 2007 में वो मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट भी थीं.
वीडियो: Kanhaiya Lal Murder Case में आरोपी को मिली बेल, NIA से कहां हुई चूक?