The Lallantop

फ्लिपकार्ट शुरू करने वाले सचिन बंसल ट्विटर पर गाली खा रहे हैं, काम ही इतना मूर्खता भरा किया है

पहले इनके साथी को यौन शोषण के आरोप के चलते इस्तीफ़ा देना पड़ा था, ये भी कुछ उसी राह पर हैं.

Advertisement
post-main-image
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल.

सचिन बंसल. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर हैं. अक्टूबर 2007 में सचिन ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट खोला था. शुरुआत एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में की थी. फिर समय के साथ फ्लिपकार्ट ने पैर पसारे. अब सब कुछ मिलता है वहां पर. बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो चुकी है. सचिन 11 साल तक फ्लिपकार्ट में रहे. वो CEO की पोस्ट पर भी रहे और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी रहे. फिर 2018 में वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट को खरीद लिया. सचिन ने वालमार्ट के साथ नॉन-कम्पीट क्लॉज पर साइन किया और फ्लिपकार्ट से बाहर चले गए.

Advertisement

इस क्लॉज ने उनके ऊपर कुछ प्रतिबंध लगाए. सचिन 18 महीनों तक कोई भी ऐसा बिज़नेस नहीं कर सकते, जो किसी भी तरह से फ्लिपकार्ट को कॉम्पिटिशन दे. और 36 महीनों तक कोई भी ऐसा निवेश नहीं कर सकते. तो ऐसे में सचिन ने BAC एक्यूजिशन्स प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया. ये एक वेंचर है जो टेक्नोलॉजी ड्रिवन बिज़नेस पर फोकस करता है.

तो ये हो गया सचिन बंसल का छोटा सा परिचय. आगे जो खबर हम बताने जा रहे हैं, उसकी शुरुआत के पहले ये सब कुछ बताना बेहद जरूरी था. तो हुआ ये कि इतने सफल आदमी ने 9 अक्टूबर के दिन एक ट्वीट किया. ऐसा ट्वीट जिसे पढ़कर पहली बार में आपको हैरानी होगी कि सचिन ऐसी बात कह सकते हैं. उन्होंने लिखा,

Advertisement

'मैं सुझाव देता हूं कि ट्विटर पर हर आदमी को एक अकाउंट फॉलो करना चाहिए- @LifeMathMoney. वो आपको ऐसी कई सारी बातें सिखाएगा, जिसे जानना जरूरी है. अगर औरतें चाहें, तो वो भी इसे फॉलो कर सकती हैं.'

अब सचिन ने जो ट्विटर हैंडल फॉलो करने को कहा है वो सेक्सिस्ट पोस्ट करने के लिए मशहूर है. @LifeMathMoney के ट्विटर पर 97,000 फॉलोअर्स है. इस हैंडल से अक्सर ही औरतों का अपमानित करने वाले ट्वीट किए जाते हैं. ये हैंडल पूरी तरह से औरतों को टारगेट करता है. उनकी बेइज्जती करता है. नीचा दिखाने की कोशिश करता है. इस अकाउंट ने अपने इंट्रो में लिखा है कि 'अमीर बनो, फिट बनो. स्मार्ट बनो. वो सीखो जो स्कूल तुम्हें नहीं सिखाता है.' इसके बाद लाइफ मैथ मनी डॉट कॉम वेबसाइट का एड्रेस डाला है. अब ज़रा इस हैंडल के कुछ ट्वीट्स के नमूने देख लीजिए-

Advertisement

तो हुआ ये कि जब सचिन बंसल ने @LifeMathMoney ट्विटर हैंडल को फॉलो करने का सुझाव दिया, तो लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. राइटर किरण मृणाल ने ट्वीट करके पूछा,

'क्या आप सच में इस अकाउंट को फॉलो करने का सुझाव दे रहे हो? इस अकाउंट के कई सारे ट्वीट्स 'स्त्री- द्वेष' से भरे हुए होते हैं.'

एक दूसरी राइटर कविता राओ ने लिखा,

'काफी दिलचस्प है कि आप उस अकाउंट को फॉलो करने का सुझाव दे रहे हैं जो मैरिटल रेप जैसी चीज़ों को बढ़ावा देता है.'

बज़फीड की एडिटर शरण्या हरिदास ने तो @LifeMathMoney के कई सारे ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर दिया. लिखा,

'अगर कोई ये जानना चाहता है कि बेंगलुरु के तकनीकी माहौल में किसी भारतीय औरत का नॉर्मल दिन कैसा होता है, तो मैं उनके लिए ये शेयर कर रही हूं. इंडिया के बड़े सीईओ में से एक (जिनके एक को-फाउंडर को सेक्सुअल मिसकंडक्ट की वजह से इस्तीफा देना पड़ा) ने इस मिसोजिनी अकाउंट को फॉलो करने का सुझाव देकर एक साइड नोट दे दिया.'

सचिन ने 9 अक्टूबर को ये ट्वीट किया था. 11 अक्टूबर हो चुका है. ट्विटर पर लोग उनसे कई सारे सवाल कर रहे हैं. बवाल हो रहा है. लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका ट्वीट दिख रहा था. एक और बात शरण्या हरिदास ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनके को-फाउंडर ने सेक्सुअल मिसकंडक्ट की वजह से इस्तीफा दे दिया. तो आपको बता दें कि यहां बात फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल की हो रही है. बिन्नी ने पिछले साल नवंबर में सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दिया था.


वीडियो देखें:

Advertisement