'मुझे लड़की को देखकर ही लगा इसके साथ कुछ बुरा हो रहा है. ये ठीक नहीं है. मैंने किसी तरह उसे बाथरूम में जाने के लिए कहा. वहां उसके लिए एक पर्ची ये लिखकर छोड़ दी कि क्या उसे किसी तरह की मदद चाहिए. लड़की ने पर्ची पर लिख दिया कि उसे मदद की जरूरत है.'एयर होस्टेस ने तुरंत ये बात पायलट को बताई और पायलट ने बिना देरी किए पुलिस को बता दिया. शेलिया ने कहा:
'उस लड़की को देखकर लग रहा था कि वो नरक भुगत कर आ रही है. उसके बाल ब्लॉन्ड और चिपचिपे थे. उम्र 14-15 के आसपास लग रही थी. मैं 10 साल से फ्लाइट अटेंडेंट हूं और उस लड़की को देखकर लगा कि अपनी ट्रेनिंग के दिनों में पहुंच गई हूं.'शेलिया के इस कदम ने अमेरिकी एयरलाइन्स को जोश के साथ-साथ समझदारी का पाठ पढ़ाया है. सरकार को भी ये सन्देश दिया है कि अगर एयर क्रू समझदार हो, उसकी ट्रेनिंग अच्छी हो, तो वो सरकार और पब्लिक के कितने काम आ सकते हैं. केवल पिछले ही साल अमेरिका ने लगभग 400 ऐसे पीड़ितों को छुड़ाया है जिन्हें सेक्स स्लेव बनाने के लिए देश से बाहर ले जाया जा रहा था. और लगभग 2000 लोग इस सिलसिले में गिरफ्तार हो चुके हैं. जहां तक उस लड़की की बात है जिसे शेलिया ने छुड़ाया, अब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. और आज भी शेलिया के संपर्क में है.
(h/t: 10 news)
ये भी पढ़ें: पिछले साल खूब वायरल हुई ये तस्वीर याद है?