रणदीप हुड्डा का 'सरबजीत' लुक देख खोपड़िया सन्न हो जाएगी
'सरबजीत' फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है. 'हाइवे' वाले रणदीप हुड्डा ने खुद को सुखा लिया है पिक्चर के लिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सरबतीज सिंह पर बायोग्राफिक फिल्म आने वाली है. जिसका नाम है सरबजीत. उसका फर्स्ट लुक आया है अभी. रणदीप हुड्डा ने बहुत तगड़ी मेहनत की है इसमें. बताते हैं कि 18 किलो वेट कम किया है इस फिल्म के लिए. रणदीप का ट्वीट देखो https://twitter.com/RandeepHooda/status/695524279396356096 इस फिल्म के डायरेक्टर हैं उमंग कुमार. रणदीप के अलावा लीड रोल में बच्चन अमिताभ की बहू ऐश्वर्या हैं. सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में दिखेंगी. सरबजीत की बीवी के रोल में होंगी रिचा चड्ढा. आप फिल्म का वेट करो. जैसे जैसे इन्फॉर्मेशन आती जाएगी हम बताते जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement