दिल्ली के अलीपुर मेन मार्केट में गुरुवार, 15 फरवरी को एक फैक्ट्री में आग (Alipur Fire) लग गई. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है. इसके अलावा गंभीर रूप से झुलसे 3 लोगों का इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद इसकी लपटें और धुआं दूर से ही नज़र आने लगा. ये आग इलाके की एक पेंट फैक्ट्री में लगी थी. अभी मृतकों की पहचान होना बाकी है. आग पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली के अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 11 लोगों की जलकर मौत
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. आग बुझाने में उन्हें तीन-चार घंटे लगे. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक देर रात तक घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलता रहा.

आग कितनी भयानक लगी थी, उसका वीडियो भी सामने आया है. यहां देखिए…
पहले जानकारी आई थी कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे थे. कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हुई है. 16 फरवरी की सुबह तक ये संख्या बढ़कर 11 पर पहुंच गई.
केमिकल से भरे ड्रम में विस्फोट हुआ थाआजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक फैक्ट्री के ही मजदूर बताए जा रहे हैं. जिस वक्त आग लगी उस समय वे आग को बुझाने में लगे थे. इसी दौरान पेंट बनाने वाले केमिकल का ड्रम विस्फोट कर गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मदद के लिए पहुंची थीं.
जानकारी के मुताबिक दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन-चार घंटे लगे. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. जिनके शव मिले हैं, उनमें से ज्यादातर को पहचान पाना मुश्किल बताया जा रहा है. उनके शरीर पूरी तरह जल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल परफ्यूम फैक्ट्री में अचानक लगी आग, बचने के लिए छत से कूदीं महिलाएं, 5 की मौत
वीडियो: आगरा: सरकारी मीटिंग में भिड़ गए अधिकारी, DM ने पेपर वेट फेंका तो BDO ने मारा जूता