The Lallantop

किसान की बेटी बनेगी डिप्टी एसपी, 58वीं रैंक लाकर कमाल कर दिया!

दूसरे अटेम्प्ट में ही मार ली बाजी. अब डेप्युटी एसपी बनेंगी कीर्तिका.

post-main-image
कीर्तिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS 2022 परीक्षा में साधारण परिवारों से आने वाले छात्रों ने झंडे गाड़े हैं. इस बार का रिजल्ट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि परीक्षा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 उम्मीदवारों में 8 महिलाएं हैं. ऐसे ही टॉप 100 में रहने वाली लड़कियों में एक हैं कीर्तिका सिंह जो एक किसान की बेटी हैं. उन्होंने PCS 2022 में 58वीं रैंक हासिल की है. ये उनका दूसरा ही अटेम्प्ट था. बताया जा रहा है कि कीर्तिका डिप्टी SP (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) बनेंगी.

पापा किसान हैं, मां घर संभालती हैं

आजतक के शैलेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक कीर्तिका सिंह का परिवार मूल रूप से रायबरेली के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के हरदोई गांव का है. उनके पिता रमेश कुमार सिंह पेशे से किसान हैं. मां मंजुला होममेकर हैं. कीर्तिका अपने परिवार की पहली सदस्य हैं, जो पुलिस में जा रही हैं. 

Keertika Singh
UPPSC एग्जाम में कीर्तिका ने दूसरे प्रयास में 58वीं रैंक हासिल की. (फोटो: आजतक)

कीर्तिका की परवरिश लखनऊ में हुई है. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई लखनऊ के डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की है. साल 2008 में कीर्तिका ने इंटर पास किया. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2012 में सागर इंस्टीट्यूट, बाराबंकी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया. 2015 में लखनऊ के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से एमटेक पूरा किया. 

सॉफ्टवेयर कंपनी में काम भी किया है

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कीर्तिका ने कुछ साल एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम भी किया है. इसके बाद उन्होंने UPPSC एग्जाम के लिए साल 2019 में दो साल का ब्रेक लिया. उन्होंने पहली बार 2021 में UPPSC का एग्जाम दिया था. तब उन्हें सफलता नहीं मिली थी. अगले ही साल यानी 2022 में फिर एग्जाम दिया और 58वीं रैंक के साथ पुलिल अधिकारी बनने जा रही हैं.

कीर्तिका की दो बहनें हैं. बड़ी बहन दीपिका सिंह (35) होममेकर हैं और छोटी बहन साक्षी सिंह (20) कॉम्पिटिशन की तैयार कर रही हैं. कीर्तिका मानती हैं कि UPSC और UPPSC के एग्जाम कठिन होते हैं, लेकिन वो कहती हैं कि अगर वो इस एग्जाम को क्रैक कर सकती हैं, तो कोई भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- पिता पान की दुकान चलाते हैं, बिटिया SDM बनी, 21वीं रैंक लाकर नाम रौशन किया!

वीडियो: किस हाल में PSC की तैयारी करते हैं छात्र?