फराह ने बताया कि उन्हें आए दिन ट्रोल किया जाता रहता है. उनकी 10 साल पुरानी फिल्म 'तीस मार खान' के लिए उन्हें आज भी बहुत कुछ कहा जाता है. क्योंकि सोशल मीडिया पर मौजूद हर इंसान खुद को फिल्म क्रिटिक समझता है. मगर वो ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देतीं. जब भी वो कोई फोटो पोस्ट करती हैं, लोग अजीब-अजीब बातें करने लग जाते हैं. इसलिए अब फराह के बेटे ने उनसे कहा है कि वो सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो पोस्ट करने से पहले उनकी परमिशन लें.
इस शो में एक सेग्मेंट ऐसा होता है, जिसमें होस्ट अरबाज खान अपने गेस्ट को कुछ कमेंट्स पढ़कर सुनाते हैं. फराह की फैमिली फोटो पर एक कमेंट आया-
''मोटी के बच्चे इतने सूखे क्यों?''इसके जवाब में फराह ने कहा-
''सुन तू तेरे बच्चों को संभाल, मैं मेरे बच्चों को संभाल लूंगी.''सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स आना कोई बड़ी बात नहीं है. वहां कोई भी व्यक्ति किसी के भी पोस्ट पर, कुछ भी कमेंट कर सकता है. हालांकि अब कुछ प्लैटफॉर्म्स पर कमेंट्स को लिमिट करने का ऑप्शन आ गया है. आप कोई पोस्ट करते समय सेट कर सकते हैं कि आपके पोस्ट पर सिर्फ वही लोग कमेंट कर पाएंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं.

पिंच शो के सेट पर अरबाज खान के साथ फराह खान.
फराह ने अपनी इस बातचीत में आगे बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर अधिकतर नेपोटिज़्म से जुड़े मसले देखने को मिलते हैं. इस बारे में वो कहती हैं-
''ये लोग नेपोटिज़्म की बात करते हैं लेकिन यही लोग शाहरुख खान की बेटी और करीना कपूर के बच्चों की फोटोज़ देखना चाहते हैं. आप नॉर्मल लोगों की फोटो नहीं देखना चाहते. ये इन ट्रोल्स की हिप्पोक्रेसी है. मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेती क्योंकि वो सब पाखंडी हैं.''फराह ने अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' से की थी. 2004 में उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म 'मैं हूं ना' डायरेक्ट की. अब तक वो चार फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं और सैकड़ों हिंदी फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुकी हैं.