The Lallantop

30 लाख में बिका भगवान गणेश का लड्डू, ऐसा क्या है जो खरीदने को लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं?

Hyderabad News: बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी साल 1994 से शुरू हुई थी और तब से ये एक वार्षिक अनुष्ठान बन गया है. उस साल एक स्थानीय किसान कोलन मोहन रेड्डी ने लड्डू को 450 रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार लड्डू ने रिकॉर्ड बना डाला.

post-main-image
बालापुर से बीजेपी नेता कोलन शंकर रेड्डी ने बोली जीती (फोटो-X )

दस दिनों का गणेश चतुर्थी उत्सव 17 सितंबर को खत्म हुआ. हर साल की तरह इस बार भी हैदराबाद वाला बालापुर गणेश लड्डू खूब चर्चा बटोर रहा है (Balapur Ganesh Laddu Auction Hyderabad). इस बार वो लड्डू 30 लाख रुपये में बिका है. बालापुर से बीजेपी नेता कोलन शंकर रेड्डी ने इसे खरीदा. अगर आप भी लड्डू की ये कीमत सुनकर हैरान रह गए तो जाहिर तौर पर इसकी खासियत नहीं जानते होंगे. 

ये वो लड्डू है जिसके लिए हर साल नीलामी होती है. बोली लगाने लोग दूर-दूर से आते हैं. ऑक्शन से जो पैसा मिलता है उसका इस्तेमाल गांवों में विकास कामों के लिए किया जाता है. बालापुर का ये लड्डू 21 किलो का होता है. हर साल गणेश चतुर्थी पर इसे प्रसाद के तौर पर तैयार किया जाता है.

बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी साल 1994 से शुरू हुई थी और तब से ये एक वार्षिक अनुष्ठान बन गया है. उस साल एक स्थानीय किसान कोलन मोहन रेड्डी ने लड्डू को 450 रुपये में खरीदा था. दिलचस्प बात है कि कोलन मोहन रेड्डी के परिवार ने कई नीलामियों में भाग लिया है और कई मौकों पर वो जीते भी हैं. तब से हर साल लड्डू की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 की नीलामी में लड्डू की कीमत 17.6 लाख रुपये थी. कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 में कोई नीलामी नहीं हुई थी. तब लड्डू को मुख्यमंत्री को पेश किया गया था. 2021 में बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी 18.90 लाख रुपये में हुई थी और इसे मैरी शशांक रेड्डी और रमेश यादव ने खरीदा था. पिछले साल लड्डू 27 लाख रुपये में नीलाम हुआ था और इसे दसारी दयानंद रेड्डी ने खरीदा था.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में हिंदू होने के चलते गणेश चतुर्थी मनाने से रोका? VIRAL वीडियो के पीछे की कहानी क्या है?

1.26 करोड़ रुपये वाला लड्डू!

कुछ साल पहले बालापुर गणेश लड्डू ने सबसे महंगे लड्डू होने का अपना खिताब खो दिया था. पिछले साल तेलंगाना के बंदलागुडा के कीर्ति रिचमंड विला के गणेश लड्डू ने नीलामी में रिकॉर्ड 1.26 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की और नया रिकॉर्ड बनाया. 150 से ज्यादा दानदाताओं ने 'आर.वी. दीया चैरिटेबल ट्रस्ट' के जरिए 5 किलो का लड्डू खरीदा था. इस साल ये गणेश लड्डू 1.87 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ.

गणेश चतुर्थी उत्सव पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लड्डू की ऐसी कई निलामियां आयोजित की जाती हैं.

वीडियो: बिहार विधानसभा के बाहर लड्डू आया तो क्यों भिड़ गए BJP-RJD के विधायक?