The Lallantop

क्या राहुल गांधी ने जॉली एलएलबी 2 के इकबाल कादरी वाला गोत्र बताया?

ये बात ट्विटर से फेसबुक तक फैल चुकी है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अब राहुल गांधी क्या करेंगे? गोत्र तो बता दिया है. कश्मीरी ब्राह्मण, कौल दत्तात्रेय गोत्र. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में इस सस्पेंस से परदा उठा दिया. उनके परदा उठाते ही सवाल भी उठने लगे. अभी लेटेस्ट सवाल या कहो मौज ये उठी है कि फिल्मी ट्विस्ट आ गया है. लोग ऐसी पोस्ट कर रहे हैं कि "यह एकमात्र संयोग है कि जॉली एलएलबी 2 का इकबाल कादरी भी दत्तात्रेय गोत्र का कौल ब्राह्मण था." इस लाइन के साथ लोग वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं.
rahul gandhi jolly llb 2

rahul gandhi jolly llb 2 gotra

खैर, वीडियो पोस्ट तो कर रहे हैं लेकिन शायद उसे देख नहीं रहे. नहीं तो ऐसी बेवकूफी न करते. पूरी बात ये है कि जॉली एलएलबी 2 नाम की फिल्म आई थी न पिछले साल. हीरो अक्षय कुमार वाली. उसमें इकबाल कादरी नाम का एक मिलिटेंट भेस बदलकर साधु बन जाता है. वकील के रोल में अक्षय कुमार उससे सरनेम, जाति, गोत्र, मुख, बिसवा वगैरह पूछते हैं. बिसवा पर वो अटक जाता है और उसकी पोल खुल जाते है. लेकिन वो अपना गोत्र बता देता है. वीडियो देख लो और सुन भी लो कि उसने अपना गोत्र दत्तात्रेय नहीं शांडिल्य बताया है. दत्तात्रेय तो कहा भी नहीं.

अच्छा चलो इसके साथ एक और गोत्र कथा देख लो. ये  फ़ेक न्यूज फेसबुक यूजर क्लेम कर रहा है कि राहुल गांधी ने गांधी से सरनेम चुराया और गोडसे से गोत्र.
rahul gandhi fake gotra

ये भी फे़ेक न्यूज़ है मितरों. गोडसे का दत्तात्रेय गोत्र नहीं, बल्कि शांडिल्य गोत्र होता है. वही, जो जॉली एलएलबी 2 में इकबाल कादरी ने बताया था.
इसके नीचे और भी एंट्री थी लेकिन हमने अपने काम भर की ली.
इसके नीचे और भी एंट्री थी लेकिन हमने अपने काम भर की ली. पूरी देखनी है तो इस लिंक
पर क्लिक कर दो.

तो भैया ये फ़ेक न्यूज तो अपनी चमक खो चुकी. आगे फैलाना है तो इसकी सच्चाई फैलाओ. और कुछ संदेहास्पद कॉन्टेंट नजर आए तो प्लीज lallantopmail@gmail.com पर भेज डालो.


गोत्र कथा का वीडियो देखिए:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement