The Lallantop

'Just looking like a wow' का पोस्टमार्टम हो गया, नीतू मैम का वीडियो देख बोले लोग

जसमीन के वायरल वीडियो में अब नीतू मैम ने ग्रामर की गलतियां निकाल दी हैं.

post-main-image
नीतू मैम के वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. (फ़ोटो/वायरल वीडियोज़ से स्क्रीनशॉट)

इंस्टाग्राम पर ग्रामर की गुरू हैं नीतू मैम (Neetu Ma'am Viral Video). और कलर बताने की गुरु हैं जसमीन कौर. अरे वही जिन्होंने लड्डू पीला कलर, माउस कलर की खोज की. 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' वाली (Just Looking Like A Wow). जसमीन का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ. लेकिन अब उनके वीडियो में नीतू मैम ने ग्रामर की एक नहीं कई गलतियां निकाल दी हैं जिसा वीडियो वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर नीतू मैम के वायरल वीडियो को @kdcampus_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. kdcampus ऑनलाइन कोचिंग सेंटर है. उनके इस पेज पर नीतू मैम के कई वीडियोज शेयर किए जाते हैं. इस वीडियो को एक मीम बनाकर शेयर किया गया है. इसमें सबसे पहले नीतू मैम एक चिट पढ़ती हैं जिसमें लिखा है, 

‘सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव.’

चिट पढ़ने के बाद सबसे पहले मैम का सवाल होता है कि किसने लिखा है ये. फिर कहती हैं, 

“जिसने भी भेजा है अब वो बताएगा कि यहां पर ब्यूटीफुल और एलिगेंट कौनसा पार्ट ऑफ स्पीच है. एडजेक्टिव (विशेषण) है. इसमें 'सो' एडवर्ब (क्रिया विशेषण) है. एडजेक्टिव की विशेषता एडवर्ब बताता है. एडवर्ब ‘लुकिंग लाइक अ वॉव’ में क्या गलत है? इसमें 'लुकिंग' गलत है. क्योंकि ‘लुक’ मतलब दिखना. दिखना ING फॉर्म में नहीं होता है.”

नीतू मैम के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. राहुल नाम के यूजर ने लिखा,

“मैम ने तो ट्रेंड का पोस्टमार्टम कर दिया.”

दिपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,

“अब ट्रेंड का अंत हो गया है.”

पारुल नाम की यूजर ने लिखा, 

“ये शिक्षा की पावर है. अपने अंग्रेजी टीचर के साथ कभी फ़्लर्ट न करें.”

एक यूजर ने नीतू मैम की तारीफ़ करते हुए लिखा,

“इन्होंने मीम लिया और इसे सीखने के अवसर में बदल दिया. यही एक अच्छे टीचर की पहचान है.”

दिनेश नाम के यूजर ने लिखा, 

“मुझे अभी एहसास हुआ कि मैं ग्रामर भूल चुका हूं.”

काव्या नाम की यूजर ने लिखा, 

“अंग्रेजी तो आती है लेकिन इसे देखकर सदमे में हूं.”

आपको नीतू मैम का अंग्रेजी वाला वीडियो पसंद आया या 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' वाला. हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों को ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस कराया, लोगों को क्यों पसंद आया?