शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार करने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी पत्नी वर्षा को समन भेजा है. ED ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ये कार्रवाई की है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते रविवार 31 जुलाई की आधी रात को संजय राउत को गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि मुंबई के गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास प्रोजेक्ट में संजय राउत, उनकी पत्नी वर्षा और उनके सहयोगियों ने मिलकर घोटाला किया है. ED ने बताया है कि वर्षा राउत के अकाउंट से घोटाले से जुड़े लेनदेन होने का पता चला है, इसीलिए उन्हें समन जारी किया गया है.
ED ने अब संजय राउत की पत्नी को समन भेजा, 'लेनदेन में हेराफेरी' का आरोप लगाया
उधर कोर्ट ने संजय राउत की ED कस्टडी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है.

यही वजह है कि राउत के बाद अब ED के निशाने पर उनकी पत्नी हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में ED ने पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर वर्षा राउत से पूछताछ की थी. इसके अलावा एजेंसी ने माधुरी प्रवीन राउत नाम के एक शख्स से भी उसके अकाउंट में 55 लाख रुपये प्राप्त करने के संबंध में पूछताछ की थी.
इस बीच मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को संजय राउत की ED कस्टडी को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि जांच में "उल्लेखनीय प्रगति" हुई है, इसलिए अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने के लिए राउत के हिरासत को बढ़ाना जरूरी है. संजय राउत के अरेस्ट मेमो के मुताबिक जांच अधिकारी ने दावा किया है कि उनके पास इतने पर्याप्त सबूत हैं कि इसके आधार पर संजय राउत को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दोषी ठहराया जा सकता है. राउत को मनी-लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 19 की उप-धारा (1) के तहत गिरफ्तार किया गया था.
वहीं संजय राउत ने विशेष अदालत से कहा कि हिरासत के दौरान ED ने उन्हें एक ऐसे कमरे में रखा है, जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही उसमें वेंटिलेशन का कोई रास्ता है. इसे लेकर विशेष कोर्ट के जज एमजी देशपांडे ने जांच एजेंसी से जवाब मांगा है. ED की ओर से पेश हुए विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर ने दावा किया कि राउत को एसी कमरे में रखा गया था, इसलिए उसमें खिड़की नहीं है. इस पर राउत ने बाद में कहा कि वैसे तो कमरे में एसी लगा है, लेकिन वे अपनी स्वास्थ्य हालत खराब होने के चलते उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
इसके बाद ED ने आश्वासन दिया कि संजय राउत को उनके अनुसार वेंटिलेशन वाले कमरे में रखा जाएगा.
वीडियो: लोकसभा में मोदी सरकार ने बताया, केंद्रीय विभागों में 9 लाख से ज्यादा पद खाली