The Lallantop

ट्रंप-मस्क की 'रार' बहुत आगे बढ़ गई, अब मस्क ने ट्रंप के एक फैसले पर कहा- शर्मनाक कदम

एलन मस्क ने कहा कि ट्रंप का टैक्स और खर्च बिल अमेरिकी नागरिकों पर बेहिसाब लोन का बोझ बढ़ाएगा. बिल अमेरिका को दिवालिया बना देगा.

Advertisement
post-main-image
मई के आखिर में DOGE से इस्तीफा दे चुके हैं मस्क. (फोटो- AP)

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके क़रीबी रहे SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की दोस्ती में दरार साफ नज़र आ रही है (Trump Musk Friendship). मस्क ने इस बार ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च बिल (Tax And Spending Bill) पर कटाक्ष किया है. उन्हें इस बिल को ‘बहुत बुरा’ बताया है. मस्क का दावा है कि यह बिल फायदे नहीं, बल्कि घाटे का सौदा है. यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने ट्रंप की किसी चीज़ का मुखर विरोध किया है. कुछ ही दिन पहले उन्होंने DOGE से इस्तीफा दे दिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने सिर्फ ट्रंप के इस बिल की आलोचना नहीं की, बल्कि इसका समर्थन करने वाले सांसदों की भी निंदा की. उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

माफ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता. ये बिल बेतुका और शर्मनाक है. जिन लोगों ने इसके पक्ष में वोट किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए. वे भी जानते हैं कि उन्होंने गलत किया.

Advertisement

एक और पोस्ट में मस्क ने कहा कि यह बिल पहले से ही बड़े बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा. इससे अमेरिकी नागरिकों पर बेहिसाब लोन का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल अमेरिका को दिवालिया बना देगा.

उधर, ट्रंप का मानना है कि यह बिल उनकी आर्थिक योजना का अहम हिस्सा है. लेकिन मस्क समेत कई अन्य लोगों ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है. 

Advertisement

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कौरोलीन लेविट का कहना है कि ट्रंप की आलोचना से ट्रंप का नज़रिया नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप पहले से जानते थे कि मस्क इसके बारे में क्या सोचते हैं. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह बिल अच्छा है और राष्ट्रपति इसके साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः मस्क और ट्रंप की दोस्ती टूट गई! US सरकार में बवाल मचाने और नौकरियों में कटौती के बाद लिया फैसला 

डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क की क़रीबियों के बारे में सब जानते हैं. मस्क ने ट्रंप के इलेक्शन पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे. इसके बाद ट्रंप ने मस्क पर खूब ‘प्यार’ भी बरसाया था. ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद मस्क को खर्चे से मामलों की अहम ज़िम्मेदारी भी दी थी. DOGE डिपार्टमेंट, जिसका काम फिज़ूखर्च को रोकना था, उसकी बागडोर मस्क को दी गई थी. लेकिन बीते कुछ हफ्तों से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे.

दबी ज़ुबान में कहा जाने लगा कि ट्रंप, मस्क को अपने मन का काम नहीं करने दे रहे हैं. दोनों की दोस्ती में टूट तब और साफतौर पर नज़र आई, जब बीते मई के आखिर में मस्क ने DOGE से ही इस्तीफा दे दिया. लेकिन यह ख़बर भी अचानक नहीं आई थी. खर्च से जुड़े कई फैसलों को लेकर मस्क का ट्रंप के कई अधिकारियों और नेताओं से साथ टकराव चल रहा था. इसके साथ ही मस्क ने ये संकेत दिया था कि अब वह फिर से अपना ध्यान अपने बिज़नेस पर लगाएंगे.

वीडियो: दुनियादारी: यूक्रेन के हमले के बाद अब पुतिन क्या करने जा रहे?

Advertisement