The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk Left Donald Trump US Government DOGE Announced on X

मस्क और ट्रंप की दोस्ती टूट गई! US सरकार में बवाल मचाने और नौकरियों में कटौती के बाद लिया फैसला

अमेरिकी सरकारी कर्मचारी के रूप में Elon Musk ने Donald Trump का साथ छोड़ दिया है. अपने इस करियर में उन्होंने काफी उथल-पुथल मचाया. हजारों लोगों को नौकरी से निकाला. कई सरकारी विभागों को या तो खत्म कर दिया या उन्हें दूसरे विभागों में मिला दिया. ये सब करके भी मस्क को हासिल क्या हुआ?

Advertisement
Musk Left Trump Administration
मस्क ने DOGE छोड़ दिया है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार में अपनी भूमिका छोड़ दी है. वो ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों में से एक थे. उनको 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी. ट्रंप ने इस विभाग को अमेरिकी सरकार के पैसे बचाने के लिए बनाया है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

एक खास सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है. मैं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे बेकार में खर्च होने वाले पैसों को बचाने का मौका दिया. DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा, क्योंकि ये पूरी सरकार में काम करने का एक तरीका बन गया है.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस के एक अधिकारी ने मस्क के DOGE छोड़ने की पुष्टि की है. हालांकि, अधिकारी ने अपना नाम न छापने का आग्रह किया है.

मस्क को हासिल क्या हुआ?

दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही ट्रंप ने मस्क पर काफी ‘प्यार’ बरसाया. उन्हें कई बार साथ देखा गया. ट्रंप बार-बार मस्क का जिक्र करते रहे और उनमें अपना भरोसा दिखाते रहे.

दूसरी ओर मस्क ने अमेरिकी सरकार में उथल-पुथल मचाए रखा. पैसे बचाने का दावा करते हुए उन्होंने हजारों लोगों की छंटनी कर दी. कई सरकारी विभागों और एजेंसियों को या तो खत्म कर दिया या उन्हें दूसरे विभागों में मिला दिया. इसके कारण अमेरिकी सरकार के खिलाफ मुकदमों का अंबार लग गया. आखिर में उन्हें हासिल क्या हुआ? 

पिछले महीने न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इतने बवाल के बाद भी मस्क को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ. अंत में वो अपने आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने लगे थे. वो DOGE के टारगेट को कम करके बताने लगे थे, ताकि अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकें.

ये भी पढ़ें: DOGE के आंकड़ों पर सवाल, एलन मस्क ने भी माना टारगेट से काफी पीछे हैं

क्यों छोड़ा DOGE?

मस्क के DOGE छोड़ने की खबर अचानक नहीं आई है. कुछ समय पहले से इसकी अटकलें लगाई जा रही थीं. खर्च में कटौती के लिए बड़े फैसलों के कारण, मस्क और ट्रंप सरकार के शीर्ष अधिकारियों और नेताओं के बीच टकराव भी हो रहे थे. हाल ही में मस्क ने ये संकेत दिया था कि अब वो फिर से अपना ध्यान अपने बिजनेस पर लगाएंगे.

इस दौरान मस्क और ट्रंप के बीच नाराजगी की खबरें भी आईं. एक दिन पहले ही टीवी चैनल CBS ने मस्क के इंटरव्यू का एक हिस्सा दिखाया था. इसमें मस्क ने ट्रंप की सबसे बड़ी योजना की आलोचना की थी. 

मस्क ने कहा था कि वो उस बिल से निराश हैं, जिसे ट्रंप अपना ‘अहम और शानदार बिल’ बता रहे हैं. यहां ट्रंप के ‘बजट बिल’ की बात हो रही थी. इस बिल में अमेरिका में टैक्स को लेकर बड़े बदलावों की संभावना है.

वीडियो: मस्क और ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं, सामने आए मतभेद

Advertisement