The Lallantop

वसुंधरा राजे दिल्ली में, बेटे पर राजस्थान में BJP विधायकों को बंद रखने का आरोप लगा

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, इसे लेकर माथापच्ची चालू है. इस बीच कुछ BJP विधायकों को एक होटल में ठहराए जाने की भी ख़बर आ रही है. आरोप है कि वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ये बाड़ेबंदी करा रहे हैं. 5-6 विधायक यहां रोके गए हैं.

post-main-image
वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर BJP विधायकों की बाड़ेबंदी करने का आरोप है. ये आरोप लगाया है पूर्व राजस्थान BJP उपाध्यक्ष हेमराज मीणा (बाएं) ने.

# राजस्थान में CM के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर क्या चल रहा है?

# सीकर रोड के होटल में BJP का कौन सा बड़ा नेता विधायकों को जुटा रहा है?

# किस BJP विधायक ने पिता को फोन करके कहा- पापा मुझे होटल से ले जाओ?

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav) में भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर माथापच्ची चल रही है. इस बीच सीकर रोड पर बने एक होटल में BJP के कुछ विधायक 6 दिसंबर की शाम से रुके हुए हैं. या यूं कहें कि रोके गए हैं. विधायक कौन हैं, किसके कहने पर यहां रुके हैं, 6 दिसंबर की शाम तक ये साफ़ नहीं था. धीरे से एक नाम सामने आता है कि रोके गए 5-6 विधायकों में से एक हैं किशनगंज के विधायक ललित मीणा.

ललित मीणा यहां आ तो गए, लेकिन पहुंचकर उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है, बाड़ेबंदी चल रही है. इसके बाद धीरे से पिता हेमराज मीणा को फोन किया और कहा कि फलाने होटल आ जाइए और मुझे यहां से ले चलिए. हेमराज मीणा ख़ुद भी राजस्थान BJP के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

हेमराज मीणा होटल पहुंचे, लेकिन उनका दावा है कि होटल में कुछ सुरक्षाकर्मी थे, जिन्होंने उन्हें ललित मीणा से मिलने ही नहीं दिया. मीडिया से बात करते हुए हेमराज बोले, “मैं उनसे (ललित से) मिलने ‘आपणो राजस्थान’ रेजॉर्ट गया था. मैं उन्हें अपने साथ वापस लाना चाहता था लेकिन अंता से BJP विधायक कंवरलाल ने उन्हें रोक लिया. कहा कि दुष्यंत सिंह ने इन लोगों को यहां रोका है. उनसे बात करिए.”

दुष्यंत सिंह का नाम आते ही राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई, क्योंकि दुष्यंत सुपुत्र हैं वसुंधरा राजे के. वसुंधरा राजस्थान में पहले भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और इस बार भी CM पद की दावेदारों में से एक हैं. उनके बेटे पर विधायकों की बाड़ेबंदी करने और उन्हें एक होटल में रुकवाने के आरोप हैं. रेजॉर्ट में विधायकों के बीच कथित तौर पर हल्की-फुल्की हाथापाई की भी नौबत आ गई.

ये सब तब हो रहा है, जब CM पद के लिए बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं. यानी दावेदार तो खूब सारे हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर BJP आलाकमान CM पद के लिए वसुंधरा का नाम नहीं चुनती है तो क्या वो बगावत करेंगी. जिस दिन चुनाव के नतीजे आए थे, उस दिन भी वसुंधरा ने 30 से ज़्यादा विधायकों से मुलाकात की थी.

राजस्थान में चल क्या रहा है?

एक तरफ विधायकों की बाड़ेबंदी में दुष्यंत का नाम आ रहा है, दूसरी तरफ 7 दिसंबर को बाबा बालकनाथ दिल्ली पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ की BJP विधायक रेणुका सिंह भी दिल्ली पहुंची हैं और उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस बीच ये ख़बरें भी आ रही हैं कि रेजॉर्ट कांड के बाद वसुंधरा को भी दिल्ली तलब किया गया है. वो आज या कल में आलाकमान से मुलाकात कर सकती हैं. 

वीडियो: राजस्थान में CM के नाम पर बाबा बालकनाथ के नाम की इतनी चर्चा क्यों है? सब हवा या कुछ ठोस?