The Lallantop

ट्रंप ने मीडिया को दी बड़ी धमकी, कहा- 'मेरी निगेटिव कवरेज करते हैं, लाइसेंस जब्त होना चाहिए'

डॉनल्ड ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी टीवी नेटवर्क ABC ने अपने एक होस्ट जिमी किमेल को निलंबित कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से इस फैसले की सराहना की है.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने अमेरिकी टीवी नेटवर्क्स को चेतावनी दी है. (फोटो: AFP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उनके खिलाफ नकारात्मक कवरेज करने वाले टेलीविजन नेटवर्क को सरकार की ओर से सजा दी जा सकती है. उन्होंने यहां तक कहा है कि ऐसे नेटवर्क के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी टीवी नेटवर्क ABC ने अपने एक होस्ट जिमी किमेल को निलंबित कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से इस फैसले की सराहना की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूनाइटेड किंगडम की यात्रा से लौटते समय एयर फोर्स वन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा,

अमेरिका के प्रमुख नेटवर्क 97 प्रतिशत मेरे खिलाफ थे. फिर से 97 प्रतिशत नकारात्मक. और फिर भी मैं आसानी से जीत गया. मैंने सभी सातों स्विंग राज्यों में जीत हासिल की.

वो मुझे सिर्फ बुरा कवरेज देते हैं. मेरा मतलब है कि उन्हें लाइसेंस मिल रहा है. मुझे लगता है कि शायद उनके लाइसेंस छीन लिए जाने चाहिए.

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने किमेल को निलंबित करने के एबीसी के फैसले का भी समर्थन किया. उन्होंने आगे कहा,

खैर, जिमी किमेल को इसलिए निकाला गया क्योंकि उनकी रेटिंग किसी भी और चीज से ज्यादा खराब थी, और उन्होंने चार्ली किर्क जैसे महान सज्जन के बारे में एक भयानक बात कही थी… उन्हें बहुत पहले ही निकाल देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: चार्ली किर्क की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में गोली मारने के बाद छत से भागता दिखा

Advertisement
ABC ने जिमी किमेल को ऑफ एयर क्यों किया?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी के स्वामित्व वाले इस नेटवर्क ने 17 सितंबर की शाम को जिमी किमेल को अनिश्चित काल के लिए ऑफ एयर करने की घोषणा की. किमेल ने पिछले सप्ताह ट्रंप के करीबी सहयोगी और कंजर्वेटिव (रूढ़िवादी) एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या पर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर इसको लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं. इसी के बाद चैनल ने उनको ऑफ एयर करने का फैसला लिया. 

किमेल ने अपने कार्यक्रम में संकेत दिए कि चार्ली कार्की की हत्या में शामिल संदिग्ध के संबंध 'मागा गैंग' (ट्रंप के समर्थक) से हैं. जबकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि हमलावर वामपंथी विचारधारा से प्रभावित था. किमेल ने कहा था,

मागा गैंग वाले (ट्रंप के समर्थक) चार्ली कार्की की हत्या में शामिल संदिग्ध को अपने जैसा या अपनी सोच से जुड़ा हुआ मानने से बच रहे थे. वो कोशिश कर रहे थे कि इस लड़के को इस तरह दिखाया जाए कि वो उनसे जुड़ा हुआ न लगे. मागा गैंग वाले इससे राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

कार्की की हत्या पर ट्रंप ने जो प्रतिक्रिया दी, किमेल ने उसकी तुलना ऐसी घटना से की जिसमें कोई चार साल का बच्चा अपनी सुनहरी मछली के लिए शोक मना रहा हो. 

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के दोस्त चार्ली किर्क की पूरी कहानी, इस हत्या के पीछे किसका हाथ?

Advertisement