The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Charlie Kirk murder suspect Tyler Robinson arrested We got him utah governor fbi video shows him running off rooftop

चार्ली किर्क की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में गोली मारने के बाद छत से भागता दिखा

Charlie Kirk Murder Suspect Tyler Robinson: यूटा के गवर्नर के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वो हाल ही में ज्यादा राजनीतिक हो गया था और चार्ली के बारे में अपमानजनक बातें करता था.

Advertisement
Charlie Kirk killer, Charlie Kirk, Trump aide Charlie Kirk, Charlie Kirk murder, america, donald trump
चार्ली किर्क (दाएं) की हत्या का आरोपी टायलर रॉबिन्सन (बाएं). (India Today/Utah Governor's Office via AP)
pic
मौ. जिशान
12 सितंबर 2025 (Published: 09:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और कंजर्वेटिव (रूढ़िवादी) एक्टिविस्ट चार्ली किर्क (Charlie Kirk) की हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “हमने उसे पकड़ लिया.” आरोपी की पहचान टायलर रॉबिन्सन (Tyler Robinson) के रूप में हुई है. इससे पहले पुलिस ने उसके वीडियो और फोटो जारी किए थे. वीडियो में दिखा कि आरोपी एक इमारत की सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंचा, वहां से गोली चलाई, फिर दौड़ते हुए छत से कूदा और चुपचाप वहां से निकल गया.

शुक्रवार, 12 सितंबर को टायलर रॉबिन्सन को जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया. रॉबिन्सन को लेकर दो दावे किए जा रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, या तो रॉबिन्सन ने अपने फैमिली फ्रेंड के सामने अपना जुर्म कबूल किया, या फिर उस दोस्त को ‘यह इशारा दिया गया था कि उसने हत्या की है'.

इस दोस्त ने ही गुरुवार, 11 सितंबर को वाशिंगटन काउंटी शेरिफ ऑफिस से संपर्क किया था. कॉक्स ने मीडिया को बताया कि पूछताछ में रॉबिन्सन के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी हाल ही में ‘ज्यादा राजनीतिक’ हो गया था और चार्ली के बारे में अपमानजनक बातें करता था.

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक काश पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रॉबिन्सन को चार्ली की हत्या के लगभग 33 घंटे बाद गुरुवार रात (अमेरिकी समयानुसार) हिरासत में लिया गया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पुलिस ने बताया था कि हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल बरामद कर ली गई है. ये एक हाई-पावर बोल्ट-एक्शन राइफल थी. राइफल उसी जंगल वाले इलाके में मिली है, जहां वीडियो में संदिग्ध को जाते हुए देखा गया था.

संदिग्ध ने इमारत पर अपने हाथ के निशान और DNA सबूत छोड़े, जो जांच में काफी अहम साबित हो सकते हैं. FBI ने आरोपी की जानकारी देने पर 1 लाख डॉलर (लगभग 88.24 लाख रुपये) का इनाम रखा था. बुधवार को डॉनल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक चार्ली किर्क की यूटा वैली यूनिवर्सिटी के आउटडोर एम्फीथिएटर में स्टेज से भाषण देने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के दोस्त चार्ली किर्क की पूरी कहानी, इस हत्या के पीछे किसका हाथ?

Advertisement