The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप ने टेलर स्विफ्ट की ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं, पॉप स्टार के फैन्स बुरी तरह पीछे पड़ गए

इनमें कुछ तस्वीरें Taylor Swift के फैंस की भी हैं. इनमें कई महिलाएं, ‘स्विफ्टीज फॉर ट्रंप (Swifties for Trump)’ लिखी टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. क्या है ये पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
सिंगर के कई फैन्स ट्रंप के इस पोस्ट से नाराज हैं. (Image: social media)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (USA Ex President, Donald Trump) ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो चर्चा में है. यह पोस्ट अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके फैंस (Swifties) से जुड़ा है.

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर एक पोस्ट वायरल है. जिसे ट्रंप ने शेयर किया है. पोस्ट में सिंगर टेलर स्विफ्ट अमेरिकी झंडे की पोशाक में नजर आ रही हैं. जो ऐतिहासिक ‘अंकल सैम’ पोस्टर की नकल जैसा है. साथ ही लिखा है,

 मैं चाहती हूं कि आप डॉनल्ड ट्रंप को वोट दें.

Advertisement

इसके अलावा कुछ तस्वीरें टेलर स्विफ्ट के फैंस की भी हैं, जिनमें से कुछ AI की मदद से बनाई गई लगती हैं. जिनमें कई महिलाएं, ‘स्विफ्टीज फॉर ट्रंप (swifties for Trump)’ लिखी टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. इसी वाक्य का हैशटैग भी सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है.

BBC की खबर के मुताबिक, सिंगर के कई फैंस ट्रंप के इस पोस्ट से नाराज भी हैं. ट्रंप पर गलत जानकारी फैलाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि, पॉप स्टार की टीम की ओर से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

बताया जा रहा है कि साल 2024 के चुनाव को लेकर सिंगर ने ट्रंप का समर्थन नहीं किया है. बल्कि साल 2020 में उन्होंने डेमोक्रेट्स का समर्थन किया था. साथ ही जब ट्रंप राष्ट्रपति थे, तब सिंगर ने उनकी आलोचना भी की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: एलन मस्क को अपनी सरकार में शामिल करेंगे डॉनल्ड ट्रंप! कौन सा पद देंगे ये भी बता दिया

लाल झंडे के साथ फोटो

यह पहला मामला नहीं जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने AI की शक्तियों का गलत तरह से इस्तेमाल किया हो. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें एक महिला लाल झंड़े के सामने भाषण देती दिख रही हैं. साथ में कंम्युनिस्ट पार्टी का चिह्न है और पास में शिकागो लिखा है.

18 अगस्त को किए गए इस पोस्ट में दिख रही महिला की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, कमला हैरिस से की जा रही है. पोस्ट को अब तक 7 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 1 लाख से भी ज्यादा बार शेयर भी किया गया है. 

बता दें इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का एक AI से बना हुआ एक फर्जी वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें दोनों हाथ पकड़कर घूमते नजर आ रहे थे.

वीडियो: नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के रेप का आरोप डॉक्टर पर ही, अस्पताल सीज

Advertisement