The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald trump may appoint Elon ...

एलन मस्क को अपनी सरकार में शामिल करेंगे डॉनल्ड ट्रंप, कौन सा पद देंगे ये भी बता दिया

America में इस साल नवंबर में President Election है. Republican Party के उम्मीदवार Donald Trump इस समय चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच उन्होंने Elon Musk को लेकर एक बड़ी घोषणा की है.

Advertisement
Donald trump may appoint Elon Musk to Cabinet
एलन मस्क, डॉनल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक हैं | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
20 अगस्त 2024 (Updated: 20 अगस्त 2024, 09:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, टेस्ला और एक्स के CEO एलन मस्क को अपनी सरकार बनने पर मंत्री बनाएंगे. सोमवार, 19 अगस्त को उन्होंने ये घोषणा की. बोले कि या तो मंत्री बनाऊंगा या फिर उन्हें अपना सलाहकार बनाऊंगा (Donald Trump Would Appoint Elon Musk To Cabinet).

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के साथ इंटरव्यू में ट्रंप से पूछा गया कि क्या एलन मस्क को सलाहकार की भूमिका या अपनी कैबिनेट का सदस्य बनाने पर वो विचार कर रहे हैं? इस पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी ने कहा- ‘मैं तो ऐसा बिलकुल करूंगा.’ आगे बोले-

'वो बहुत स्मार्ट बंदा है. मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा, अगर वो इसके लिए तैयार हैं, तो मैं उन्हें किसी न किसी भूमिका में सरकार में शामिल करूंगा.'

डॉनल्ड ट्रंप की इस बात पर टेस्ला और एक्स के CEO का भी जवाब आ गया है. एक्स पर अपने एक पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा- ‘मैं जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं.’

Elon Musk का Donald trump को खुला समर्थन

पिछले महीने ही एलन मस्क ने राष्ट्रपति पद के लिए डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. इसके बाद से इन दोनों के संबंध काफी बेहतर हो गए हैं. इस महीने की शुरुआत में मस्क ने ट्रंप का एक इंटरव्यू भी लिया था, जिसका लाइव प्रसारण एक्स पर किया गया था. इस दौरान भी एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को समर्थन देने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:-"गाजा में जल्दी जीतो और...", डॉनल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से आगे क्या कहा?

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब एलन मस्क को डॉनल्ड ट्रंप ने सलाहकार बनाने की बात कही हो.

साल 2016 में जब डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता था, तो मस्क को दो सलाहकार परिषदों में नियुक्त किया गया था. इन परिषदों में मस्क का काम पर्यावरण और आव्रजन नीतियों पर सलाह देना था. हालांकि, साल 2017 में जब ट्रंप ने अमेरिका को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का फैसला किया, तो मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Elon Musk, Joe Biden के आलोचक क्यों?

एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप के बीच हाल के समय में संबंध बेहतर हुए हैं. इस बीच मस्क कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की खुले तौर पर आलोचना भी कर चुके हैं. एलन मस्क बाइडन सरकार की अप्रावासी नीतियों पर कई बार कड़ी टिप्पणियां कर चुके हैं. वे खुलकर कह चुके हैं कि बाइडन सरकार जानबूझकर मेक्सिको सीमा से घुसपैठियों को आने दे रही है.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप पर हमले के बाद संसद ने किसको तलब किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement