उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को दबोच लिया है. इनमें से एक पर दिशा पाटनी के पैतृक घर की रेकी करने का आरोप लगा था. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांचवें आरोपी को पकड़ा. बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी रामनिवास उर्फ़ दीपक को गोली लगी है. मात्र 19 साल की उम्र में वह इनामी अपराधी है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. वह राजस्थान के बियावर का निवासी है.
दिशा पाटनी फायरिंग: पुलिस ने एक और आरोपी को गोली मारी, बोला- 'अब यूपी कभी नहीं आएंगे'
एनकाउंटर के बाद राम निवास का एक वीडियो भी सामने आया है. आरोपी कहता है- 'अब यूपी कभी नहीं आएंगे.'
.webp?width=360)

पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद किए. इस दौरान एक और आरोपी अनिल को भी पकड़ा गया. वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. उसके पास से .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और चार खोखा कारतूस बरामद हुए है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
एनकाउंटर के बाद राम निवास का एक वीडियो भी सामने आया है. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिसकर्मी उसे सहारा देकर ले जा रहे हैं. इस दौरान वह कहता है-
अब यूपी कभी नहीं आएंगे. बाबा (योगी आदित्यनाथ) जी की पुलिस के सामने कभी नहीं आएंगे.
इससे पहले दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोली चलाने वाले दो शूटर्स को 17 सितंबर को गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ कल्लू और अरुण के रूप में हुई है. वे रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. जिन दो शूटरों को मुठभेड़ में मारा गया था, उनके पास से तुर्की बनी ज़िगाना पिस्तौल और ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई थीं.
इनके एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी कि जिन्होंने भी उन्हें (हमलावर) को मारा है, उनको छोड़ा नहीं जाएगा. गोदारा ने एनकाउंटर में मारे गए हमलावरों को ‘शहीद’ बताया.
बता दें कि 12 सितंबर को बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर दो हमलावरों (अरुण और रविंद्र) ने फायरिंग की थी.इंडिया टुडे के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े पांच शूटर शामिल थे. रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अपना गैंग चला रहा है.
वीडियो: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुश्बू पाटनी ने क्या किया जो इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही