
दिया ने फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटी.
# वैभव रेखी कौन हैं? डेटिंग के दौरान दिया और वैभव ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया था. इस वजह से जब शादी की न्यूज़ बाहर आई, तो सबके पास एक ही सवाल था. कि वैभव रेखी हैं कौन? क्विंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार वैभव बांद्रा बेस्ड बिज़नेसमैन हैं. बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं. पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस में नामक कंपनी ने पार्टनर हैं. वैभव ने अपनी पढ़ाई अमेरिका की वॉर्टन बिज़नेस स्कूल से की. जिसके बाद वो इंडिया लौट आए. यहां आकर हैदराबाद के इंडिया बिज़नेस स्कूल से MBA किया.
वैभव और दिया, दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. वैभव ने इससे पहले योगा और लाइफस्टाइल कोच सुनयना से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. जो इस शादी में भी मौजूद थी. वहीं, दिया ने इससे पहले 2014 में शादी की थी. बिज़नेसमैन साहिल सांघा से. हालांकि, 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
हमारी क्रेज़ी फैमिली में तुम्हारा स्वागत है दिया. हम सब तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.
दिया भी अपने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े अपडेट शेयर कर रही थीं. मेहंदी से सज़े अपने हाथों से लेकर ब्राइड टू बी सेरेमनी की फ़ोटोज़ शेयर की. अदिति राव हैदरी और डायरेक्टर कुणाल देशमुख भी गेस्ट लिस्ट का हिस्सा थे. अदिति ने जूते छुपाई रस्म की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की.
वैभव और दिया को हमारी तरफ से शुभकामनाएं!