War 2 को लोगों की तरफ से नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के खराब VFX के अलावा इसकी स्टोरीलाइन की खूब आलोचना हो रही है. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. इसकी वजह लंबे समय से फिल्म के ईद-गिर्द बनाई गई हाइप और एडवांस बुकिंग को बताया जा रहा है.
'वॉर 2' की धज्जियां उड़ीं, फिर भी चौंकाने वाली कमाई कर डाली!
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'वॉर 2' साल 2019 में आई 'वॉर' से पीछे ही चल रही है.
.webp?width=360)
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने फर्स्ट हाफ में ही डबल डिजिट को पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक इसने इंडियन मार्केट में 17.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यशराज बैनर और इतनी बड़ी फिल्म होने के लिहाज से ऐसी ओपनिंग तय मानी जा रही थी. रुझानों की बात करें तो इसे अब तक सबसे ज्यादा चेन्नई में देखा जा रहा है. वहीं हैदराबाद और बेंगलुरु दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं. रोचक बात ये है कि ये रैंकिंग फिल्म के हिन्दी (2D) वर्जन की है.
'वॉर 2' को लेकर मेकर्स लंबे समय से खूब हाइप बना रहे थे. बावजूद इसके ये फिल्म स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग बनने से मीलों दूर रह जाएगी. फिल्म के नेगेटिव फीडबैक को देख अनुमान है कि ये 35 करोड़ के आसपास की ओपनिंग ले सकती है. ये किसी भी अन्य फिल्म के लिहाज से एक बड़ी कमाई जरूर है मगर स्पाय यूनिवर्स में इसे एवरेज ओपनिंग ही कहा जाएगा.
बता दें कि इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के नाम पर है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी. दूसरे नंबर पर 'वॉर' है, जिसने 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जहां तक तीसरे नंबर की बात है, इस पर सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 43 करोड़ रुपये कमाए थे. इस यूनिवर्स में अब तक की लोएस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड 2012 में आई 'एक था टाइगर' के नाम पर है. वो बात अलग है कि इस फिल्म ने उस दौर में भी 32.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की जोड़ी इन फिल्मों से बड़ी शुरुआत ले पाती है या नहीं.
जहां तक ‘वॉर 2’ की बात है, इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और Jr NTR के अलावा इसमें आशुतोष राणा, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल ने भी कैमियो किया है. इस मूवी को 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया है. इस तरह ये YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी लागत वाली फिल्म बन चुकी है.
वीडियो: 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ शाहरुख या सलमान नहीं दिखेंगे, बल्कि इस स्टार का खतरनाक कैमियो होगा!